हरियाणा में सरकार गिराने पर CM नायब सैनी का बयान; पंचकूला में बोले- गवर्नर ने विपक्ष को कह दी ये बात, फिर नया शगूफा छोड़ा है
Haryana CM Naib Singh Saini BJP Government in Minority Update
Haryana CM Naib Singh Saini: देश में लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा की सियासत अलग करवट ले रही है। यहां मौजूदा बीजेपी सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद पूरा विपक्ष सरकार को गिराने की कवायद कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि, सरकार अल्पमत में आ चुकी है और ऐसे में उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं इस बीच विपक्ष के सरकार गिराने के मंसूबे पर सीएम नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है।
सीएम का कहना है कि, सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया था। इसलिए विपक्षी नेताओं द्वारा फ्लोर टेस्ट और राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग पर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि, वह पहले उन्हें समर्थन देने वाले विधायकों के लिखित रूप में हस्ताक्षर करा कर दें। सीएम ने कहा कि, विपक्ष के लोग हर बार नया शगूफा छोड़ कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। अब कह रहे हैं सरकार अल्पमत में है। सीएम ने कहा कि, कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं रहा है।
पंचकूला में 'हर बूथ, हर घर अभियान' की शुरुवात
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला में 'हर बूथ, हर घर अभियान' की शुरुवात की। इस इस दौरान सीएम सैनी और पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता व अन्य नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात की और वोट की अपील की। पंचकूला के साथ-साथ 'हर बूथ, हर घर अभियान' बीजेपी की तरफ से प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि, इस बार और ज्यादा बहुमत से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। 400 पार का लक्ष्य हम पूरा करने जा रहे हैं। वहीं हरियाणा की जनता इस बार बीजेपी को फिर अपना आशीर्वाद देगी।
बता दें कि, हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में इस समय विधायकों की संख्या 88 है। इस हिसाब से बहुमत के लिए 45 विधायकों की जरूरत है। वहीं इस समय विधानसभा में बीजेपी के पास 40, कांग्रेस के पास 30 और जेजेपी के पास 10 विधायक हैं. वहीं 6 निर्दलीय विधायक हैं। जिनमें से तीन ने बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है।
इन विधायकों में चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर और पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन शामिल हैं। अब ये तीनों विधायक कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। जहां ऐसे में अब बीजेपी के पास उसके 40 विधायकों के अलावा तीन अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। यानि वर्तमान में सरकार के पास बहुमत से 2 विधायक कम हैं। हालांकि, बीजेपी का दावा है कि, सरकार को समर्थन की कोई कमी नहीं है। विपक्ष अपनी चिंता करे और अपने विधायकों को संभालकर रखे।
ज्ञात रहे कि, 12 मार्च को बीजेपी ने जेजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया था और मनोहर लाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद नई सरकार का गठन हुआ था। जिसमें नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था।