हरियाणा में पेड़ लगाने पर मिलेंगे पैसे; CM ने कहा- युवाओं के लिए रोजगार, इस तरह किया काम तो हर महीने होगी अच्छी-खासी इनकम
Haryana CM Manohar Lal Van Mitra Scheme Launched For Youth Rojgar
Haryana Van Mitra Scheme: हरियाणा सरकार 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लगभग 60 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। जहां इसी मिशन 60 हजार के तहत सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में वन मित्र स्कीम लॉन्च की है। वन मित्र स्कीम के तहत हरियाणा के साढ़े 7 हजार युवाओं को 4 साल के लिए रोजगार मिलेगा। सीएम ने बताया कि, इस स्कीम में पहले साल 1 लाख 80 हजार से नीचे की आय वाले परिवारों के साढ़े 7 हजार युवा वन मित्र के तौर पर जोड़े जाएंगे। उन्हें पेड़ लगाने का काम मिलेगा। वहीं सीएम ने कहा कि अगले साल जरूरत पड़ने पर और युवाओं को भी जोड़ा जा सकता है। इच्छुक युवा वन मित्र स्कीम पोर्टल पर इस काम के लिए खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
गड्ढा खोदने पर 20 रुपये, पेड़ लगाने पर 30 रुपये
सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि, जब वन मित्र युवा पेड़ लगाने के लिए गड्ढा खोदकर तैयार कर देंगे तो GPS के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के बाद उन्हें उस गड्ढे के लिए 20 रुपये मिलेंगे। इसके बाद जब वह पेड़ लगाएंगे तो उन्हें 30 रुपये और मिलेंगे। सीएम ने बताया कि, वन मित्र युवाओं को नर्सरी से ढाई से तीन फीट का पेड़ लगाने को मिलेगा। ताकि पेड़ के जिंदा रहने और जल्दी बड़े होनी की संभावना ज्यादा रहे। वन मित्र युवाओं को 4 साल तक पेड़ की देखरेख करनी होगी। पेड़ के लिए खाद्य-सिंचाई का ध्यान रखना होगा। सीएम ने कहा कि, हर महीने पेड़ की मॉनिटरिंग होगी कि पेड़ की क्या स्थिति है, उसके लिए प्रबंध पूरे हैं, वह आगे चल रहा है या नहीं।
हर महीने प्रति पेड़ 10 रुपये मिलते रहेंगे
सीएम ने कहा कि, वन मित्र युवा किसी निजी जगह या सार्वजनिक जगह पर पेड़ लगा सकते हैं। लेकिन उन्हें फॉरेस्ट एरिया में पेड़ नहीं लगाना है। वन मित्र युवा ये भी ख्याल रखें कि वह परंपरागत पेड़ लगाएं। सीएम ने बताया कि, अगर कोई वन मित्र युवा 1000 पेड़ लगा देता है तो उसे एक गड्ढे पर 20 रुपये और एक पेड़ लगाने पर 30 रुपये के हिसाब से 50 हज़ार रुपये शुरुवाती मिल जाएंगे। इसके अलावा उन 1000 पेड़ों पर उसे हर महीने 10 हजार रुपये अलग से मिलेंगे। सीएम ने बताया कि, किसी वन मित्र युवा को हर महीने प्रति पेड़ 10 रुपये दिए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि वन मित्र युवाओं को पहले साल में हर महीने 10 हजार की इनकम हो जाये और इसके बाद हर वर्ष उनकी इनकम बढ़ती चली जाएगी। सीएम ने बताया कि, पहले साल के बाद अगले वर्ष में वन मित्र युवाओं को हर महीने प्रति पेड़ 8 रुपये मिलते रहेंगे। हालांकि इस बीच वन मित्र युवा पहले साल के मुक़ाबले 10% और नए पेड़ लगा सकते हैं। नए पेड़ लगाने पर उन्हें पहले साल की तरह ही पैसे मिलेंगे। जबकि पहले के लगाए गए पेड़ों के लिए उनके पास हर महीने प्रति पेड़ 8 रुपये आते रहेंगे। वहीं तीसरे साल हर महीने प्रति पेड़ 5 रुपये और चौथे साल हर महीने प्रति पेड़ 3 रुपये दिए जाएंगे।
4 साल के बाद अगले 10 साल तक पेड़ काटा नहीं जा सकेगा
सीएम ने जानकारी दी कि, 4 साल की देखरेख के बाद पेड़ वाली जगह का जो मालिक होगा वो अगले 10 साल तक पेड़ को काटेगा नहीं। अगर किसी वन मित्र युवा ने अपनी नहीं और किसी और की जमीन पर पेड़ लगाया है तो वहाँ के मालिक या प्रबंधन को हलफनामा देना होगा कि वह 10 साल पेड़ नहीं काटेगा। सीएम ने कहा कि इस स्कीम में शामिल कोई युवा पेड़ को और किसी को भी हैंड ओवर कर सकता है। वहीं अगर किसी स्थिति में कोई युवा पेड़ की जिम्मेदारी किसी को हैंड ओवर नहीं करता है और छोड़कर भागता है तो फिर फॉरेस्ट विभाग पेड़ की ज़िम्मेदारी ले लेगा.
Chief Minister Sh. Manohar Lal addressing a press conference https://t.co/pmWVvZ3ctL via @YouTube