Haryana CM Surprise Checking| हरियाणा में CM मनोहर लाल की सरप्राइज चेकिंग; गुरुग्राम में सफाई नहीं मिलने पर लिया एक्शन

हरियाणा में CM मनोहर लाल की सरप्राइज चेकिंग; गुरुग्राम में सफाई नहीं मिली तो भड़के, निगम कमिश्नर और जॉइन्ट कमिश्नर की सैलरी काटी

Haryana CM Manohar Lal Surprise Checking In Gurugram Update

Haryana CM Manohar Lal Surprise Checking In Gurugram Update

Haryana CM Surprise Checking: हरियाणा में सीएम मनोहर लाल वीरवार को सरप्राइज चेकिंग पर निकले। इस बीच जब वह गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे तो भड़क गए। दरअसल, गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के चलते सीएम को गुस्सा आ गया और इसके बाद उन्होने एक्शन लेते हुए निगम के कमिश्नर की 15 दिन की सैलरी और जॉइन्ट कमिश्नर की 1 महीने की सैलरी काटने का आदेश दे दिया। साथ ही सफाई अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार एक एजेंसी सहित प्रत्येक कर्मचारी पर जुर्माना लगाने का भी आदेश सुनाया। वहीं सीएम ने 1 सप्ताह तक शहर की सफ़ाई व्यवस्था ठीक करने और अगले तीन दिनों में सफाईकर्मियों की सैलरी रिलीज़ करने का आदेश भी जारी किया।

गुरुग्राम में सफाई एजेंसी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना

सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में कन्हई रोड की सफाई व्यवस्था का जिम्मा देख रही एजेंसी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर पर 10 रुपये, फील्ड ऑफिसर पर 1,000 रुपये और एडिशनल सेनेटरी इंस्पेक्टर पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर पर 3,000 रुपये तथा ज्वाइंट कमिश्नर पर भी 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सीएम ने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। फिलहाल, सीएम मनोहर लाल हरियाणा की फाई व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में हैं।

 

रोहतक में बिजली विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड

इधर रोहतक में भी सीएम मनोहर लाल का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। सीएम ने ईमानदारी से काम न करने पर बिजली विभाग के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है। सीएम के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सब डिविजन-1 एरिया, रोहतक के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता और तत्कालीन सब डिविजन अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।