हरियाणा में होगी जाति जनगणना? CM मनोहर लाल ने दिया यह बड़ा बयान, बिहार में हो चुकी है, राजस्थान में होने का ऐलान
Haryana CM Manohar Lal Statement on Caste Census
Haryana CM on Caste Census: लोकसभा चुनाव-2024 के मुहाने पर जाति जनगणना का मुद्दा खूब चर्चा में है। पिछले दिनों बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई। जिसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी जाति जनगणना को लेकर हलचल देखी जा रही है। बिहार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने तो राजस्थान में जाति जनगणना कराने का ऐलान भी कर दिया है। इसके अलावा अब जाति जनगणना को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का भी बड़ा बयान सामने आ गया है। सीएम मनोहर लाल जाति जनगणना कराने के पक्ष में नहीं हैं। सीएम ने कहा कि, हरियाणा में जाति जनगणना की कोई जरूरत ही नहीं हैं। क्योंकि इसके बिना ही लोगों को सारी सहायता दी जा रही है।
दरअसल, सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार की मांग बाकी प्रदेशों में है ऐसी कोई मांग हमारे यहां नहीं है। हमारे यहां मांग इसलिए नहीं है क्योंकि हमारे यहां समाज के हर वर्ग में जरूरतमंद की पहचान कर ली गई है और ये जाति से ऊपर उठ कर की गई है। कांग्रेस ने हमेशा थ्री सी- करप्शन, क्राइम और कास्ट की राजनीति की है। जातीय आधारित राजनीति भाजपा की नीति नहीं रही है।
मनोहर लाल ने कहा कि, जातिगत जनगणना की मांग अगर लोग भी करते हैं तो इसलिए करते हैं कि गरीबों की सहायता ज्यादा हो, उन लोगों का हित हो, लेकिन हम ये हित इसके बिना भी कर रहे हैं। हम जाति से ऊपर उठे हुए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि हमने नारा भी दिया हुआ है कि 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक...' ये नारा इसलिए दिया गया था कि लोग कास्ट बेस पॉलिटिक्स में न फंसे और इससे ऊपर उठे और हमारा मानना है कि हरियाणा के लोग ऊपर उठ गए हैं।
राजस्थान में जाति जनगणना का विरोध
राजस्थान में जाति जनगणना का बीजेपी विरोध कर रही है। राजस्थान में जाति जनगणना के ऐलान पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के विकास से लोगों को भ्रमित करना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नीति है। हर बार एक घोषणा करते हैं, बड़े-बड़े पोस्टर लगा देते हैं... अब जनगणना की बात कर रहे हैं जब इनके सरकार के 2 दिन बचे हैं। क्या मुख्यमंत्री सारे के सारे सरकारी अधिकारी चुनाव से निकाल लेंगे और जनगणना में लगा देंगे? सांसद ने बिहार की जनगणना पर भी सवाल उठाए और कहा कि बिहार की जनगणना के कई वीडियो आ रहे हैं, जिनमें दिखाया जा रहा है कि लोगों से उनकी जाति पूछी ही नहीं गई। वहां फर्जीवाड़ा हुआ है।