चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर हरियाणा CM का बड़ा बयान; मनोहर लाल ने आप-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसा, कहा- नाच ना जाने आंगन टेढ़ा
Haryana CM Manohar Lal On Chandigarh Mayor Election Controversy
Chandigarh Mayor Election: चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर जहां एक तरफ आप-कांग्रेस गठबंधन के नेता लगातार हमलावर हैं और गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं तरफ बीजेपी के खेमे में खुशी की मिठाई बंट रही है। इसके साथ ही बीजेपी के नेता गठबंधन के नेताओं पर पलटवार भी कर रहे हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आप-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा तंज कसा है।
सीएम ने कहा कि, नाच न जाने आंगन टेढ़ा, जनमत गठबंधन के साथ नहीं है, फिर क्यों गठबंधन के नेता सपने देखते हैं. सीएम ने कहा कि जनमत बीजेपी के साथ है और इसलिए BJP का मेयर बना है। सीएम मनोहर लाल का कहना है कि जिस प्रदेश में एक बार बीजेपी की सरकार आती है तो वहां आम आदमी के मन में बीजेपी का ही विचार आता है और वो जल्दी नहीं निकलता। बता दें कि, सीएम आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। उस वक्त उन्होने यह बयान दिया।
20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र शुरू
हरियाणा में 30 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। सीएम ने बताया कि पेंशन को 2750 रुपए से बढ़ाकर 3000 करने के फैसले पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है। वहीं बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। इस बार का बजट गरीब के हित में होगा।