लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचे CM मनोहर लाल; भारत रत्न मिलने के बाद मुलाकात, अमित शाह से भी मिले, चुनावी चर्चा
Haryana CM Manohar Lal Met BJP Most Senior Leader LK Advani
CM Manohar Lal Met LK Advani: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इस समय दिल्ली दौरे पर हैं और बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकत कर रहे हैं। शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल आज लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचे हैं। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल उनसे मुलाक़ात कर उन्हें बधाई देने और हाल-चाल जानने पहुंचे हुए हैं। इससे पहले जब आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की गई थी तब मनोहर लाल ने कहा था- लालकृष्ण आडवाणी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। वह हमेशा सभी के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए एक नेता और कार्यर्ता के रूप में काम किया है। मैं आडवाणी जी की दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
गृह मंत्री अमित शाह से लोकसभा चुनाव पर चर्चा की
सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर लोकसभा चुनाव पर चर्चा की थी। सीएम ने बताया कि, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हरियाणा की तैयारियों, संगठनात्मक विषयों एवं प्रदेश के विकास से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा की गई।
प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मिले CM मनोहर लाल
शनिवार सुबह CM मनोहर लाल ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब से भी मुलाक़ात की। सीएम ने बताया कि, आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब एवं प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा जी से मुलाक़ात कर उन्हें 'हरियाणा सरकार के 9 अतुलनीय वर्ष' पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा भी हुई।
2 फरवरी को PM मोदी से मिले थे मनोहर लाल
ज्ञात रहे कि, इससे पहले 2 फरवरी को CM मनोहर लाल दिल्ली पहुंचे थे और PM मोदी से PMO में मुलाक़ात की थी। मनोहर लाल ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी थी। साथ ही हरियाणा के कुछ अहम मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही सीएम ने 16 फरवरी को हरियाणा आने के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया। पीएम मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी एम्स का उदघाटन करने आएंगे।