हरियाणा के CM का बड़ा एक्शन; मनोहर लाल ने इस थाने के SHO को किया सस्पेंड, एक अन्य SHO और SI पर भी कार्रवाई, मामला समझिए
Haryana CM Manohar Lal Action Karnal SHO Suspended
Haryana CM Manohar Lal Action: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया है। सीएम खट्टर ने करनाल सदर थाने के SHO मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही थाने में तैनात एक अन्य एसआई महावीर सिंह पर भी कार्रवाई की। जबकि करनाल सिटी थाना SHO कमलदीप राणा का भी तबादला कर दिया। तीनों पुलिसवालों पर आरोप है कि, ये बदसलूकी कर रहे थे। वहीं इन तीनों पर यह कार्रवाई तब हुई जब इन्होंने बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं से बदसलूकी और अभद्रता की।
सीएम तक पहुंचाई गई शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, बदसलूकी के मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलकर उन्हें शिकायत दी थी। खट्टर को बताया गया कि, इन पुलिसवालों का बर्ताव बिलकुल भी सही नहीं है। ये थाने में शिकायती काम भी सही से नहीं सुनते हैं। ऊपर से अपशब्दों के साथ अभद्रता करते हैं। बताया जाता है कि, शिकायत मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल ने फीडबैक लिया और इसके बाद सदर थाने के एसएचओ मनोज कुमार को सस्पेंड करने का आदेश सुना दिया। इसके साथ ही सदर थाने के एसआई महावीर सिंह और करनाल सिटी थाना SHO कमलदीप राणा पर भी कार्रवाई की।