हरियाणा में CM फ्लाइंग की रेड, VIDEO; अस्पताल में पुलिस के साथ पहुंची टीम, चेकिंग में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं, 3 हिरासत में
Haryana CM Flying Raid News
Haryana CM Flying Raid News: हरियाणा के अलग-अलग जिलों के अंदर पिछले कुछ दिनों में सीएम फ्लाइंग की ताबड़तोड़ रेड देखी गई है और अब खबर यमुनानगर से है। यमुनानगर के बिलासपुर इलाके मे स्थित एसएस अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की रेड हुई है। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। बताया जाता है कि, रेड के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सीएम फ्लाइंग की रेड में अस्पताल में कई तरह की काफी खामियां पाई गईं हैं।
एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं
अस्पताल के केमिस्ट पर जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की तो इस दौरान यहां एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं। इसके साथ ही जब टीम ने केमिस्ट का सेल-परचेज रिकॉर्ड दिखाने को कहा तो यह रिकॉर्ड भी नहीं दिखाया जा सका।
मेडिकल वेस्ट को लेकर भी खामियां
वहीं अस्पताल प्रबंधन के पास वाटर एयर एक्ट व बायो मेडिकल वेस्ट से संबधित खामियां भी पाई गईं। प्रबंधन के पास संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। इसके साथ ही अस्पताल में मौजूद लैब अटेंडेंट व स्टॉफ भी अंनट्रेंड पाया गया। बताया जाता है कि, ऐसी कई सारी खामियों और बिना किसी विभाग के सर्टिफिकेशन के साथ यह अस्पताल में ऐसी ही सालों से चल रहा है। फिलहाल, रेड के बाद टीम ने सभी खामियों का खाका तैयार कर लिया है और अब आगे की प्रक्रिया के साथ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- राकेश भारतीय