हरियाणा CM का बड़ा ऐलान... VIDEO; पेंशन लाभार्थियों को अब बढ़कर मिलेंगे पैसे, मनोहर लाल ने फिर कर दी बल्ले-बल्ले
Haryana CM Announcement For Pensioners Antyodaya Maha-Sammelan
Haryana CM Announcement For Pensioners: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज करनाल में आयोजित 'अंत्योदय महासम्मेलन' को संबोधित किया। इस महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हुए थे। बता दें कि, अंत्योदय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि, 1 जनवरी 2024 से हरियाणा के सभी पेंशन लाभार्थियों को 3,000 रुपए मासिक मिलेंगे। अब तक 2750 रुपए मासिक मिल रहे हैं।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा सरकार प्रदेश के 30 लाख लोगों को 2750 रुपए मासिक पेंशन दे रही है। इन लोगों में वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लोग, विधवा पेंशन पाने वाले लोग, दिव्यांग पेंशन पाने वाले लोग और कुछ जो परमानेंट बीमारी से लाचार लोग हैं, उन सभी को पेंशन दी जा रही है। सीएम ने कहा कि, हमने चुनाव के वक्त जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसके मुताबिक 95% वादे पूरे कर दिए हैं। सिर्फ 5% वादे ही ऐसे बचे हैं, जिन्हें पूरा करना है और वो भी आने वाले साल में पूरे कर दिए जाएंगे।
पुरानी सरकारों पर निशाना
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि योजनाओं और आर्थिक प्रगति का मापदंड समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति होना चाहिए। पिछले 9 सालों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने सरकारी योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की केवल कोशिश नहीं की, हमने शुरुआत ही अंतिम व्यक्ति से की है। "अंत्योदय" अंतिम नहीं पहली प्राथमिकता है। मनोहर लाल ने कहा कि आज से 9 वर्ष पूर्व हम पहले की सरकारों को देखें तो उस समय निराशा और अवसाद का माहौल था। भाई-भतीजा के नाते केवल गिने-चुने लोगों को ही लाभ मिलता था। बिचौलिए काम करते थे... आज हमने बदलाव किए हैं लेकिन उन सरकारों के लोग आज भी इन बातों से बाज नहीं आ रहे हैं...