Haryana Clerks Strike Updates| हरियाणा सरकार का कड़ा रुख; हड़ताली क्लर्कों को लेकर 'नो वर्क नो पे' का ऑर्डर जारी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा सरकार का कड़ा रुख; हड़ताली क्लर्कों को लेकर ये ऑर्डर जारी, अब क्या होगी आगे की तस्वीर?

Haryana Clerks Strike Updates

Haryana Clerks Strike Updates

Haryana Clerks Strike Updates: हरियाणा सरकार ने क्लर्कों की हड़ताल पर कड़ा रुख अपनाया है। वार्ता से न मानने पर अब सरकार ने हड़ताली क्लर्कों को लेकर 'नो वर्क नो पे' का ऑर्डर जारी कर दिया है। यानि कामकाज ठप कर क्लर्क जितने दिन हड़ताल पर रहेंगे। उतने दिन का उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा. बतादें कि, यह सख्त कदम हरियाणा सरकार ने इसलिए और उठाया है क्योंकि क्लर्कों की हड़ताल से सरकार को भी नुकसान हो रहा है और सरकार चाहती है कि किसी भी तरह से क्लर्कों की हड़ताल खत्म हो और वह जल्दी से जल्दी अपने कामकाज पर लौटें।

ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर बैठे क्लर्क

जानकारी के अनुसार, हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर हो रही है। क्लर्क चाहते हैं कि, उनका ग्रेप पे 19,900 रुपए से बढ़ाकर 34 हजार रुपए से ज्यादा कर दिया जाए। लेकिन हरियाणा सरकार का कहना है कि, दूसरे राज्यों में भी क्लर्कों का ग्रेड पे हरियाणा के आसपास है। पंजाब में 19,900 रुपए पर ही क्लर्क काम कर रहे हैं। हिमाचल में 20,200, राजस्थान में 20,800 और यूपी में सबसे ज़्यादा 21,700 रुपए पे स्केल पर क्लर्क काम रहे हैं। हरियाणा सरकार यूपी के बराबर ग्रेड पे देने को तैयार है।

क्लर्कों से हो रही बातचीत, पर मान नहीं रहे

हरियाणा सरकार क्लर्कों से बातचीत भी कर चुकी है। लेकिन क्लर्क मानने को तैयार नहीं। क्लर्क अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं हरियाणा सरकार ने भी 34 हजार रुपए से ज्यादा ग्रेड पे किए जाने से साफ इनकार कर दिया है।

Haryana Clerks Strike Updates
Haryana Clerks Strike Updates