हरियाणा के मुख्य सचिव लंबी छुट्टी पर, प्रसाद को सौंपा प्रभार
- By Krishna --
- Friday, 15 Mar, 2024
Haryana Chief Secretary on long leave, charge handed over to Prasad
Haryana Chief Secretary on long leave, charge handed over to Prasad : चंडीगढ़। हरियाणा में सरकार बदलते ही प्रशासनिक बदलाव भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल अवकाश पर चले गए हैं। संजीव कौशल वर्ष 1986 बैच के आईएएस हैं और वह इसी साल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। सेवानिवृत्ति से पहले शुक्रवार को वह अचानक से लंबे अवकाश पर चले गए हैं।
माना जा रहा है कि कौशल अब सेवानिवृत्ति के समय ही वापस लौटेंगे। संजीव कौशल के स्थान पर अब सरकार 1988 बैच के आईएएस टी.वी.एस.एन. प्रसाद हरियाणा के मुख्य सचिव होंगे। प्रसाद इस समय हरियाणा के गृह सचिव हैं। सरकार ने उन्हें वर्तमान प्रभार के साथ-साथ गृह सचिव का प्रभार भी सौंप दिया है।
इस बीच सेवानिवृत्त आईएएस पीके दास ने भी आज बिजली निगमों में चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया। पीके दास 1986 बैच के पूर्व आईएएस हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद मनोहर सरकार द्वारा उन्हें बिजली निगमों के चेयरमैन पद पर तैनात किया गया था। जहां से आज उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।
हरियाणा में आज दिन भर कार्यभार बदलाव का दौर चलता है। पूर्व मंत्रियों के साथ अटैच स्टाफ को जहां उनके मूल विभागों में भेज दिया गया वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ओएसडी पद पर कार्यरत कमलेश कुमार भादू को भी इस पद से मुक्त कर दिया गया। वर्ष 2002 बैच के एचसीएस अधिकारी भादू को अब सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में जोन स्तर पर मीडिया को-आर्डिनेटर नियुक्त किए थे। अब मुख्यमंत्री के बदलते ही मीडिया को-आर्डिनेटर को रिलीव कर दिया गया है। शुक्रवार को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी उमाशंकर की ओर जारी आदेशों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से करनाल में कार्यरत मीडिया को-आर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पानीपत के मीडिया को-आर्डिनेटर रणदीप घनघस और रोहतक के मीडिया को-आर्डिनेटर राजकुमार कपूर को पद मुक्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें....
हरियाणा में हुए आईएएस और एचसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहां लगाया
ये भी पढ़ें....
हरियाणा में आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया