Haryana Chief Minister Nayab Saini met Prime Minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, अग्रिपथ योजना में किए बदलाव पर दी रिपोर्ट

Haryana Chief Minister Nayab Saini met Prime Minister Modi

Haryana Chief Minister Nayab Saini met Prime Minister Modi

Haryana Chief Minister Nayab Saini met Prime Minister Modi- चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार शाम को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां रिपोर्ट दी वहीं लोकसभा चुनाव के बाद लिए गए फैसलों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया।

प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुख्मयंत्री ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की नौकरियों में दिए जाने वाले 10 प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण के निर्णय से पीएम को अवगत कराया, जिसे उन्होंने सराहा है। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार अग्निवीरों के हित में बेहतर तरीके से काम करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 दिनों के अंतराल में दो बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं। भाजपा प्रभारी से लेकर चुनाव सह प्रभारी तक पूरी टीम चुनाव की तैयारियों में जुटी है। मोहन बडौली के रूप में भाजपा को राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल चुका है। ऐसे में नायब सैनी अपने पूरे रोडमैप के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। नायब सैनी ने प्रधानमंत्री को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही भविष्य में सरकार द्वारा लिए जाने वाले कुछ अहम फैसलों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों और गठबंधन पर भी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से हरियाणा आने का अनुरोध किया है, जिस पर उन्होंने भाजपा संगठन को लोकसभा स्तरीय, जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम तैयार करने को कहा है। नायब सैनी ने प्रधानमंत्री को सिख, ओबीसी, किसान और पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं से भी अवगत कराया है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बातचीत काफी अच्छी हुई है और प्रधानमंत्री का हर विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्य विषय विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ा था। राज्य में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उनके बारे में पीएम को जानकारी दी है तथा आगे क्या कुछ करना है, उसके बारे में अवगत कराया व मार्गदर्शन प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री ने जिला व विधानसभा सीटवार राज्य के राजनीतिक माहौल व परिदृश्य पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

भूपेंद्र हुड्डा के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई से जुड़े सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है, जहां उन्हें ठीक लगता है, वह कार्रवाई करते हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा अकेले चुनाव लडऩे पर नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस और आप झूठ का सहारा लेकर साथ हुए थे। उनके अलग-अलग एजेंडे हैं।