हरियाणा में ग्रुप-D एग्जाम को लेकर CM की बड़ी घोषणा; परीक्षार्थियों को मिलेगी ये खास सहूलियत, मनोहर लाल बोले- एडमिट कार्ड पर ही...
Haryana CET Group D Exam 2023 CM Manohar Lal Big Announcement
Haryana CET Group D Exam 2023: हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-D एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। जहां इस एग्जाम को लेकर सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा मुफ्त कर दी है। सीएम ने कहा कि, 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-D एग्जाम में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों से रोडवेज बसों में आने-जाने का कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में परिवहन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि, परीक्षार्थियों का जिस तारीख में एग्जाम होगा, उस तारीख का पास उनके एडमिट कार्ड पर ही जारी होकर आ जाएगा।
बता दें कि, सीएम मनोहर लाल आज कैथल दौरे पर थे। उन्होने कैथल के संपन खेड़ी में भगवान परशुराम राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ कैबिनेट राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और विधायक लीला राम गुर्जर भी मौजूद रहे। संपन खेड़ी में सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत खुला दरबार भी लगाया और आम जनता की समस्याएं सुनी और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कैथल के आईजी कॉलेज में भी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार से दोगुने काम कम खर्चे में किए हैं। प्रदेश में पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे। अब मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है। सीएम ने कहा कि, वर्तमान सरकार के 9 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और वे दावे के साथ कह सकते हैं कि इस सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में ज्यादा काम किए हैं।अगर कामों को गिनती के हिसाब से गिनवाया जाए तो विकास कार्यों की संख्या पिछली सरकार की तुलना में दोगुनी है।