Haryana cabinet meeting

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक: देखें किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Haryana cabinet meeting

Haryana cabinet meeting

Haryana cabinet meeting- हरियाणा में विभिन्न विभागों के कामकाज में बेहतर तालमेल लाने और कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से (Administration) प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए उद्देश्य से एक ही प्रकार की कार्य प्रकृति वाले कुछ विभागों का विलय एवं पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है।

(Directorate of Utilities and Authorities) निदेशालय, यूटिलिटीज और प्राधिकरण पहले की तरह काम करते रहेंगे। (legal issues of seniority) वरिष्ठता के कानूनी मुद्दों से बचने के लिए वर्तमान में किसी भी कर्मचारी काडर का विलय नहीं किया जाएगा।

इस आशय के एक प्रस्ताव को आज यहां (Chief Minister Manohar Lal) मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई (Cabinet Meeting) मंत्रिमण्डल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। 

Haryana cabinet meeting- ऊर्जा विभाग (Department of Energy)

निर्णय के अनुसार, अब नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभा को विद्युत विभाग के साथ विलय किया गया है और विभाग का नाम बदलकर ऊर्जा विभाग किया गया है।

Haryana cabinet meeting- सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय विभाग (Social Justice, Empowerment, Scheduled Castes and Backward Classes Welfare and Antyodaya Department)

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का विलय करने के बाद इनका नाम इनका बदलकर सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय विभाग किया गया है।

Haryana cabinet meeting- उच्चत्तर शिक्षा विभाग (Higher Education Department)

उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का विलय एक सिंगल विभाग में किया गया है। इस विभाग का नाम उच्चत्तर शिक्षा विभाग किया गया है।

Haryana cabinet meeting- हैरिटेज और पर्यटन विभाग (Heritage and Tourism Department)

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का पर्यटन विभाग में विलय किया गया है। इस विभाग का नाम बदलकर हैरिटेज और पर्यटन विभाग किया गया है।

Haryana cabinet meeting- पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग (Environment, Forest and Wildlife Department)

वन एवं वन्य जीव विभाग तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विलय कर इसका बदलकर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग किया गया है।

Haryana cabinet meeting- सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग (Information, Public Relations, Language and Culture Department)

कला एवं संस्कृति विभाग का विलय सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के साथ किया गया है और इसका नाम बदलकर सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग किया गया है।

Haryana cabinet meeting- युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमशीलता विभाग (Youth Empowerment & Entrepreneurship Department)

खेल विभाग से केवल युवा मामलों के घटक को निकाल कर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग और रोजगार विभाग के साथ विलय किया गया है। विलय करने के बाद विभाग का नाम युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमशीलता विभाग किया गया है। नया विभाग कौशल, प्रशिक्षण व कौशल शिक्षा सहित युवा मामलों को व्यापक रूप से देखेगा।

Haryana cabinet meeting- उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and Commerce Department)

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक और आईटी उद्योग सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों से मजबूती से जुड़ा हुआ है। इसलिए, राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को भंग करने और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण तथा निजी आईटी को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के दायरे में लाने का फैसला किया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वर्तमान कार्यों को विभिन्न मौजूदा विभागों को आवंटित किया गया है। इसके तहत, आईटी उद्योग से संबंधित कार्य/विषयों को उद्योग विभाग को पुनः आवंटित किया गया है। ई-गवर्नेंस से जुड़े कार्य/विषयों और परियोजनाओं/शासन में आईटी के उपयोग को नागरिक संसाधन सूचना विभाग को फिर से आवंटित किया जाना जाएगा। हारट्रोन एक इकाई के रूप में रहेगा और उद्योग विभाग को आवंटित किया जाना चाहिए।

Haryana cabinet meeting- सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration)

निगरानी एवं समन्वय विभाग और प्रशासनिक सुधार विभाग को एक मौजूदा विभाग जोकि सामान्य प्रशासन विभाग है, में विलय कर दिया गया है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, हरियाणा लोक सेवा आयोग, सीईटी के संबंध में नीतियां, जो पहले मानव संसाधन विभाग को हस्तांतरित किए गए थे, उन्हें वापस ले लिया जाएगा और सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

इसके अलावा, आपूर्ति एवं निपटान निदेशालय को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग से वित्त विभाग में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Haryana cabinet meeting- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department)

चकबंदी विभाग तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विलय कर दिया गया है और इसका नाम बदलकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग किया गया है। इसके अलावा, फायर सर्विस, फायर सेफ्टी निदेशालय को शहरी स्थानीय निकायों से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में स्थानांतरित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: