हरियाणा में बस-ट्रक में टक्कर; धुंध के चलते विजिबिलिटी कम से होने से हादसा, 20 लोगों के घायल होने की सूचना, हिसार आ रही थी बस
Haryana Bus-Truck Accident Today Due To Fog Weather Alert
Haryana Bus-Truck Accident: पंजाब-चंडीगढ़ के साथ हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में इस समय धुंध छा रही है। जिसके चलते विजिबिलिटी घट गई है और इस वजह से हादसे सामने आ रहे हैं। वीरवार सुबह हरियाणा के हिसार में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम से होने से हादसा हो गया।
यहां हाँसी-जींद रोड पर एक बस और ट्रक में टक्कर हुई। जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं हादसे के चलते लोगों में अफरा-तफरा का आलम रहा।
पेटवाड़ से हिसार आ रही थी बस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस हरियाणा रोडवेज की बताई जा रही है। वीरवार सुबह जिस वक्त बस की ट्रक के साथ टक्कर हुई। वह पेटवाड़ से हिसार की तरफ आ रही थी। हादसे में यह गनीमत रही कि, कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर और आगे की कार्रवाई कर रही है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इससे पहले हाल ही में करनाल के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस और गाड़ी में टक्कर हुई थी। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित रहे। यह हादसा उस वक्त हुआ था। जब बस शिमला से दिल्ली आ रही थी। बस गुरुग्राम डिपो की थी।
इससे पहले पिछले महीने ही हरियाणा के यमुनानगर जिले में बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक रोडवेज बस अचानक टोल प्लाजा डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में बस में मौजूद 15 से 20 यात्री घायल हो गए थे। यह हादसा बस के ब्रेक नहीं लगने से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि, बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे।