हरियाणा में किसानों के कर्ज पर बड़ी घोषणा; बजट पेश करते हुए CM मनोहर लाल ने कहा- ब्याज-जुर्माना माफ किया, मैं भी किसान का बेटा
Haryana Budget 2024 CM Manohar Lal Big Announcement on Farmers Loan
Haryana Budget 2024: हरियाणा में वित्त वर्ष-2024-25 का बजट पेश कर दिया गया है। सीएम मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री मौजूद सरकार का 5वां और अंतिम बजट पेश किया। यह बजट एक लाख 89 हजार 876.61 करोड़ रुपए का रहा। जो कि पिछले बजट से 11.37 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष-2023-24 का बजट 1 लाख 70 हजार 490.84 करोड़ रुपए था। बजट पेश करते हुए सीएम मनोहर ने कहा कि, अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वर्ष 2024 ऐतिहासिक है और 2024 के इस ऐतिहासिक वर्ष में इस सरकार का लगातार 5वां बजट पेश करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है। सीएम ने कहा कि, 'विकसित भारत, विकसित हरियाणा' और 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' के हमारे प्रण को यह बजट और मजबूत करेगा। हम इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहें हैं।
हरियाणा में किसानों के कर्ज पर ब्याज-जुर्माना माफ करने की घोषणा
बजट पेश करते हुए सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि, प्रदेश के किसानों द्वारा 30 सितंबर 2023 तक लिए गए फसली कर्ज पर ब्याज और जुर्माने की रकम माफी की जा रही है। सीएम ने बताया कि, हरियाणा में 5 लाख 47 हजार 900 किसान डिफॉल्टर हैं, जो अपने फसली कर्ज की मूल रकम नहीं चुका पाये हैं। ऐसे किसानों के कर्ज की मूल रकम 2140 करोड़ रुपये है और उस मूल रकम पर ब्याज और जुर्माने की रकम 1739 करोड़ रुपये है।
सीएम ने कहा कि 1739 करोड़ के इस ब्याज और जुर्माने की रकम को माफ करने की घोषणा मैं करता हूँ। अगर किसान 30 सितम्बर 2023 तक के अपने पिछले फ़सली कर्ज की पूरी मूल रकम 31 मई 2024 तक चुका देंगे तो उनका ब्याज और जुर्माना माफ हो जाएगा। इसके बाद वह फिर से कर्ज लेने योग्य भी हो जाएंगे। वह फिर से कर्ज ले सकते हैं। सीएम ने कहा कि, किसानों के अपने कई कारण रहे होंगे। जिनकी वजह से वह अपना कर्ज समय पर नहीं भर पाये। सीएम मनोहर ने लाल ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूँ और मैंने भी अपने हाथ से हल चलाया है और मैं किसानों का दर्द समझता हूं।
हरियाणा में शहीदों के परिवार को अब 1 करोड़ मिलेंगे
सीएम ने बजट में शहीदों के लिए भी बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि जंग में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर अब 1 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है। यानि अब शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिये जाएंगे। पहले 50 लाख रुपये मिलते थे। इसके अलावा सीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि हरियाणा में स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक सम्मान भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है।
अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की घोषणा
बजट में सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की घोषणा की। सीएम ने कहा कि, इसके तहत गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा. सीएम ने बताया कि मुफ्त यात्रा का लाभ 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा. जिनमें लगभग 84 लाख लोग शामिल है। योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।
श्रमिकों की बेटियों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजट पेश करते हुए सीएम मनोहर लाल ने बताया कि निर्माण श्रमिकों की बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलाने के लिए 50,000 रुपये वित्तीय सहायता या इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बिना किसी ब्याज के क्रेडिट गारंटी के साथ 45,000 रुपये की राशि या इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तविक एक्स शोरूम कीमत, जो भी कम हो, के लिए ऋण के साथ 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
स्वास्थ्य-चिकित्सा क्षेत्र के लिए घोषणायें
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, वर्ष 2024-25 में योगशालाओं सहित 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने हिसार, रोहतक, अंबाला और सोनीपत में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पतालों और करनाल में 30 बिस्तरों वाले नए अस्पताल की स्थापना की मंजूरी दी है। वहीं पटौदी, साहा, घरौंडा और कैथल में नई ई.एस.आई.सी. डिस्पेंसरियां शुरू होने की उम्मीद है। 2024-25 के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष क्षेत्रों को 9,579.16 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। सीएम ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 8 नए राजकीय पशु अस्पताल और 18 नए राजकीय पशु औषधालय खोलने का प्रस्ताव है। सरकार ने 70 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों के लिए अनुबंध किया है। इसकी सेवाएं शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है।
खेल क्षेत्र के लिए घोषणायें
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खेल क्षेत्र को 578.18 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है, जो चालू वर्ष के 432.01 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों की तुलना में 33.84 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षा क्षेत्र को 21,187.46 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। सीएम ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में 400 नई खेल नर्सरी स्थापित करने का प्रस्ताव है। वर्ष 2024-25 में मुक्केबाजी और कुश्ती में दो उच्च प्रदर्शन केंद्र क्रमशः पानीपत और सोनीपत में स्थापित होंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल स्पीड क्लाइंबिंग के लिए राज्य में 6 स्थानों में सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही 2024-25 में 2494 तालाबों के सुधार का प्रस्ताव है।
वहीं वर्ष 2024-25 के दौरान 500 महिला स्वयं सहायता समूहों की 5000 बहनों को ड्रोन संचालन व रखरखाव के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें प्रति समूह एक-एक ड्रोन देने का प्रस्ताव है। दो लाख महिलाओं को उच्च आय स्तर पर लाकर उन्हें लखपति दीदी बनाने का प्रस्ताव है। हरियाणा में ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड स्थापित करने का प्रस्ताव है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में उद्योग क्षेत्र के लिए 922.98 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जोकि चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों की तुलना में 16.27 प्रतिशत ज्यादा है। 2024-25 के बजट में सिंचाई एवं जल संसाधन क्षेत्र के लिए 6,247.27 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है, जो चालू वर्ष के 4,772.54 करोड़ के संशोधित अनुमानों की तुलना में 30.90 प्रतिशत ज्यादा है। एसवाईएल के निर्माण के लिए 100 करोड़ के परिव्यय को जारी रखने का प्रस्ताव है।
वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 7,061.51 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव है। गांवों में 100 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे, बस अड्डों पर पेयजल, शौचालय ब्लॉकों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 500 स्टेण्डर्ड डीजल और 150 HVAC बसें खरीदने की योजना है। सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि मेरा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 5805 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए 6,900 करोड़ की लागत से इसके निर्माण का टेंडर हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को दिया गया।
सीएम ने कहा कि सबसे गरीब लोगों को राहत देने के लिए, 2 किलोवाट तक घरेलू कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए एमएमसी को खत्म करने का प्रस्ताव है, इससे लगभग 180 करोड़ रुपये की राहत गरीब परिवारों को मिलेगी। सीएम ने कहा कि लंबे अंतर्राज्यीय मार्गों पर स्लीपर बस सेवाएं शुरू की जाएँगी। ई-रिक्शा के लिए वार्षिक शुल्क की बजाय एक ही बार शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। गैर-परिवहन वाहनों के लिए अधिमान्य पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी की जाएगी। वहीं पर्यटन और विरासत क्षेत्र के लिए 242.43 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। गुरुग्राम और नूंह में 10,000 एकड़ भूमि पर अरावली सफारी पार्क स्थापित होगा, सफारी पार्क परियोजना डिजाइन के लिए अनुबंध किया गया है तथा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए डीपीआर तैयार की गई है।