हरियाणा का बजट LIVE; CM खट्टर कर रहे पेश, देखें मनोहर पिटारे से क्या-क्या निकल रहा?
Haryana Budget 2023 Live
Haryana Budget 2023 Live: केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद अब राज्य सरकारें अपना बजट पेश कर रहीं हैं। जहां इसी कड़ी में आज हरियाणा का बजट 2023-24 पेश किया जा रहा है। सीएम मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार का बजट पेश कर रहे हैं।
बतादें कि, जहां एक ओर अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है तो वहीं साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होना है। यानि हरियाणा का यह बजट एक प्रकार से चुनावी बजट है। जहां इस लिहाज से यह माना जा रहा है कि हरियाणा के इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोला जा सकता है। साथ ही विभिन्न वर्गों से जुड़े कई और बड़े फैसले बजट में सामने आ सकते हैं।
मालूम रहे कि, हरियाणा का पिछला बजट 2022-23 एक लाख 77 हजार 255 करोड़ का बजट पेश किया गया था। जबकि उससे पहले वर्ष 2021-22 में 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था।
हरियाणा बजट की मुख्य बातें
- कुल बजट- एक लाख 83 हजार 950 करोड़ का, पिछली बार से करीब 11% की वृद्धि
- कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है
- 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों के लिए मृत्यु और दिव्यांग होने पर आर्थित सहायता
- सरकार दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना जैसी नई योजना लाई
- बजट में बुढ़ापा-विधवा पेंशन को 250 रुपये बढ़ाया गया
- 1 अप्रैल 2023 से सभी लाभार्थियों को पेंशन 2750 रुपए मिलेगी, पहले 2500 रुपये मिल रही थी पेंशन
- पशुपालन क्षेत्र में उद्योग के लिए 'हरियाणा पशुधन उत्थान मिशन' योजना शुरू की जा रही
- सरकारी आई.टी.आई. में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली हर लड़की को 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता
- आने वाले समय में कॉमन पात्रता परीक्षा के माध्यम से 65,000 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी
- युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान
- बेरोजगार युवाओं को स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी
- 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख नए आवास बनाए जाएंगे
बजट जारी है ....