Haryana Boy And Girl Cut Off From Train: हरियाणा में ट्रेन से कटे युवक-युवती; दोनों के जिस्म का बुरा हाल हुआ
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा में ट्रेन से कटे युवक-युवती; दोनों के जिस्म का बुरा हाल हुआ, ट्रैक के किनारे जा गिरे

Haryana Boy And Girl Cut Off From Train

Haryana Boy And Girl Cut Off From Train

Haryana Boy And Girl Cut Off From Train: हरियाणा के फतेहाबाद स्थित टोहाना में एक युवक-युवती ट्रेन से कट गए हैं। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के जिस्म का बुरा हाल हो गया है। युवक-युवती की लाश ट्रैक के किनारे ही पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश को कब्जे में ले लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दोनों के परिजन को भी सूचना दे दी गई है।

हालांकि, युवक-युवती ट्रेन से कैसे कटे? इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है। पुलिस ने जांच के बाद ही चीजें साफ होने की बात कही है। लेकिन अंदेशात्मक ऐसा माना जा रहा है कि, ये दोनों लापरवाही के चलते ट्रेन से कटे हैं।

माना जा रहा है कि, दोनों ट्रैक किनारे तस्वीर या वीडियो बनाने जैसा को जानलेवा खिलवाड़ कर रहे होंगे। जिसके चलते ये ट्रेन की चपेट में आ गए। इसके अलावा अगर दोनों ने जानबूझकर ऐसा कोई कदम उठाया है तो ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। मृतकों की पहचान ललौदा निवासी राकेश और खनौरा निवासी गरिमा के रूप में हुई है।

Haryana Boy And Girl Cut Off From Train
Haryana Boy And Girl Cut Off From Train

साथ में कर रहे थे आइलेट्स

बताते हैं कि, युवक राकेश और युवती गरिमा टोहाना में ही साथ-साथ आइलेट्स कर रहे थे और विदेश जाना चाहते थे। इसके लिए दोनों ने तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन दोनों जब आज घर से टोहाना आए तो मौत की भेंट चढ़ गए। बताया जाता है कि, बलियाला हेड के नजदीक रेलवे ट्रैक पर दोनों की लाशें मिलीं। युवक राकेश की बाइक ट्रैक के पास खड़ी मिली है।

यह पढ़ें- चंडीगढ़ आ रही हरियाणा रोडवेज बस का एक्सीडेंट; ट्रक के साथ भीषण टक्कर, ड्राइवर-कंडक्टर समेत कई सवारियां हादसे की चपेट में

 

यह पढ़ें- हरियाणा में मकान मालिक की गंदी करतूत; फौजी की पत्नी का 2 बार रेप किया, मारपीट कर बोला- मुंह बंद रख, पूरा परिवार जान से मरवा दूंगा