हरियाणा में BJP को झटका; यह नेता कांग्रेस में शामिल हुआ, पूर्व CM हुड्डा ने दिल्ली में जॉइन कराई पार्टी
Haryana BJP Suresh Arya Malik Join Congress
Suresh Arya Malik Join Congress: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव है। जहां इसी के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में खंगी हुईं हैं। वहीं इस बीच नेता भी तोड़े जा रहे हैं। यानि एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नेताओं की एंट्री कराई जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी को बड़ा झटका लग गया। पानीपत से BJP समर्थित जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य मलिक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। मलिक ने दिल्ली जाकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर कांग्रेस जॉइन की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार, पानीपत जिला परिषद के चुनावों में वार्ड 14 से BJP समर्थित सुरेश आर्य ने जीत हासिल की थी। वहीं मलिक ने केवल जीत ही हासिल नहीं की, बल्कि जिला परिषद के वाइस चेयरमैन के लिए दावेदारी भी ठोकी। जिसमें 17 पार्षदों में से 16 ने वोटिंग की थी। इन 16 में से 9 पार्षदों ने सुरेश आर्य को वोट किया था। जबकि उनके प्रतिद्वंदी संदीप जागलान को 7 वोट मिले थे। इस तरह से सुरेश आर्य मलिक जिला परिषद के वाइस चेयरमैन बन गए।