हरियाणा में BJP सांसद का इस्तीफा; कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से किया रिजाइन, दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले
Haryana BJP Rajya Sabha MP Krishan Lal Panwar Resigns To Vice President
Krishan Lal Panwar Resigns: हरियाणा में बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। पंवार ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकत कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। उपराष्ट्रपति ने कृष्ण लाल पंवार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कृष्ण लाल पंवार साल 2020 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए भेजे गए थे। लेकिन अब वह विधानसभा चुनाव जीतकर इसराना सीट से नवनिर्वाचित विधायक बन गए हैं। जिसके चलते उन्होंने राज्यसभा से रिजाइन कर दिया है। पंवार ने राज्यसभा सदस्य रहते हुए ही बीजेपी की टिकट पर इसराना हलके से चुनाव लड़ा था।
Hon'ble Vice-President and Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar has accepted the resignation of Shri Krishan Lal Panwar, Member of Council of States (Rajya Sabha) from Haryana with immediate effect, finding the same in conformity with Constitutional prescriptions.… pic.twitter.com/wHCpOzVId7
इसराना से पहले भी विधायक रहे कृष्ण लाल पंवार
इसराना सीट से नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार पहले भी इस सीट 2 बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले पंवार 2009 से 2019 तक इसराना से विधायक रहे। इस दौरान सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में पंवार 2015 से 2019 तक कैबिनेट मंत्री भी रहे और उन्होंने जेल, परिवहन और आवास मंत्रायलों की अहम ज़िम्मेदारी संभाली। कृष्ण लाल पंवार 1991 से 2005 तक करनाल में असंध सीट से भी विधायक रहे हैं।
फिर मंत्री बनने की कोशिश में जुटे कृष्ण लाल पंवार
अब इसराना सीट से एक बार फिर विधायक बनने के बाद कृष्ण लाल पंवार हरियाणा सरकार में मंत्री बनने की कोशिश में लग गए हैं। वहीं मंत्री बनने वाले विधायकों में कृष्ण लाल पंवार का नाम रेस में भी है। उपराष्ट्रपति को राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देते हुए पंवार ने सोशल मीडिया पर कहा- नई दिल्ली में माननीय सभापति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा और इसराना के विधायक के रूप में जनसेवा के अपने नए कर्तव्य की ओर कदम बढ़ाए। नई पारी की शुरुआत के लिए सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 को
हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने जा रहा है। इससे पहले शपथ ग्रहण के लिए 15 अक्टूबर की तारीख सामने आई थी। जबकि पहले 12 अक्टूबर की तारीख भी तय की गई थी। लेकिन अब फाइनल तारीख 17 अक्टूबर है। इस दिन पंचकूला में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे से होगा। जहां सीएम समेत तमाम मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए आएंगे।
नायब सैनी ही होंगे CM, 2 डिप्टी CM बनाए जा सकते
हरियाणा में नायब सैनी ही अगले सीएम बनने जा रहे हैं। सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा सीएम पद की शपथ लेंगे। नायब सैनी इस समय हरियाणा के कार्यवाहक CM की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। नायब सैनी के साथ 2 डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। डिप्टी CM के लिए अनिल विज का नाम भी चर्चा में है। वहीं अनिल विज का नाम विधानसभा स्पीकर बनाए जाने को लेकर भी चर्चा में आ रहा है।
10 मंत्री ले सकते हैं शपथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा कैबिनेट के लिए 10 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। राव इंद्रजीत के खेमे से 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं। बिमला चौधरी व लक्ष्मण यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य विधायकों में श्याम सिंह राणा, अरविंद शर्मा, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, महीपालम ढाडा, रणबीर गंगवा, विपुल गोयल, सुनील सांगवान मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। यह मालूम रहे कि, हरियाणा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम कुल 14 मंत्री ही रह सकते हैं।
हरियाणा में BJP को 48 सीटें, बहुमत पार
हरियाणा का चुनावी रिजल्ट चौंकाने वाला है। कांग्रेस लहर के दावे और तमाम एग्जिट पोल फेल साबित हुए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस को 37 सीटों पर समेट दिया। जबकि बीजेपी ने बहुमत पार कर 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। हरियाणा में किसी भी पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए कुल 46 सीटों की जरूरत होती है। बता दें कि, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 3 सीटों पर आजाद उम्मीदवार जीते हैं।
नई दिल्ली में माननीय सभापति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा और इसराना के विधायक के रूप में जनसेवा के अपने नए कर्तव्य की ओर कदम बढ़ाए।
नई पारी की शुरुआत के लिए सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें।@VPIndia pic.twitter.com/tIoEZjhLb0