हरियाणा में पूर्व महिला सांसद ने कांग्रेस जॉइन की; BJP छोड़कर कहा- वहां भ्रष्टाचार चरम पर, मोदी पर थोड़ा यकीन था लेकिन वो...
Haryana BJP Leader Former MP Kailasho Saini Joins Congress Update
Kailasho Saini Joins Congress: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की एक पार्टी से दूसरी पार्टी में एंट्री देखी जा रही है। इसी बीच हरियाणा में कुरूक्षेत्र की पूर्व सांसद और बीजेपी नेता कैलाशो सैनी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैलाशो सैनी समेत बीजेपी के अन्य नेताओं की कांग्रेस में जॉइनिंग कराई।
इस बीच हुड्डा ने कहा कि, हरियाणा में लगातार कांग्रेस परिवार बढ़ रहा है। इस क्रम में BJP छोड़कर आईं पूर्व सांसद कैलाशो सैनी और बीजेपी के अनेक प्रमुख पदाधिकारियों की जॉइनिंग से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। सभी को पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान मिलेगा। कैलाशो सैनी एक समय में कांग्रेस की ही नेता हुआ करती थीं लेकिन बाद में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थीं। अब उनकी यह घर वापसी है।
कैलाशो सैनी ने बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कैलाशो सैनी ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है। सैनी ने कहा कि, बीजेपी में न तो जनता की कदर है और न ही नेताओं की। बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहां कोई सुनवाई नहीं होती है। सैनी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह चाटुकारों से घिर चुके हैं। मोदी पर थोड़ा यकीन भी थी लेकिन वो भी कोई सुनवाई नहीं करते। बीजेपी लगातार जनता का पैसा लूट रही है। किसानों को परेशान कर रही है। सैनी ने कहा कि, बीजेपी ने लोकतन्त्र खत्म कर दिया है और अब संविधान बदलना चाहती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नेतृत्व सबसे बढ़िया
कैलाशो सैनी ने कहा कि, कांग्रेस ही एक मात्र विश्व की सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक पार्टी है और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 10 सालों का नेतृत्व सबसे बढ़िया रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता के लिए जो काम किए हैं वो अब तक और कोई नहीं कर पाया।