प्रधानमंत्री मोदी से मिले हरियाणा BJP नेता कुलदीप बिश्नोई; पूरे परिवार सहित दिल्ली में मुलाकात, बोले- व्यक्तित्व से मंत्रमुग्ध हूं
Haryana BJP Kuldeep Bishnoi met PM Modi With Family In Delhi Pictures
Kuldeep Bishnoi met PM Modi: हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। कुलदीप बिश्नोई अपने विधायक बेटे भव्य बिश्नोई के साथ-साथ पूरे परिवार समेत प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए दिल्ली स्थित पीएम आवास पहुंचे थे। जहां मुलाक़ात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री मोदी के संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। बिश्नोई ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मंत्रमुग्ध हैं। साथ ही बिश्नोई ने बताया कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव समेत उनकी प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई है।
दरअसल, प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ''देश को विश्व गुरू की ओर ले जाने वाले माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज परिवार सहित मुलाकात हुई। अपने व्यस्त समय के बावजूद हमें इतना लंबा समय देने के लिए उनका कोटि-कोटि आभार। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के खिलाफ कठोर कानून बनाए जाने सहित विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। विकसित भारत के लिए उनकी ऊर्जावान सोच और उनके चुम्बकीय व्यक्तित्व से मंत्रमुग्ध हूं।''
देश को विश्व गुरू की ओर ले जाने वाले माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज परिवार सहित मुलाकात हुई। अपने व्यस्त समय के बावजूद हमें इतना लंबा समय देने के लिए उनका कोटि-कोटि आभार।
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के खिलाफ कठोर कानून… pic.twitter.com/9cbfIZWmUw
पीएम मोदी ने भव्य बिश्नोई को अपने जीवन के किस्से सुनाए
कुलदीप बिश्नोई के आदमपुर से विधायक बेटे भव्य बिश्नोई को पीएम मोदी ने अपने जीवन संघर्ष के किस्से भी सुनाए हैं। भव्य बिश्नोई ने कहा- “विकसित भारत” के पथ पर देश को मज़बूती से आगे बढ़ाने वाले व जनसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का आज आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने जीवन संघर्ष के क़िस्से आपने आज सुनाए जो मुझ जैसे युवा के लिए अतिप्रेरणादायक थे। आगामी हरियाणा विस चुनाव व राजस्थान जीव हत्या जैसे गंभीर विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। देश, युवा व जीवों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता एवं समर्पण ने मुझे सर्वाधिक प्रेरित किया। आपके क़ीमती समय व आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार।''
“विकसित भारत” के पथ पर देश को मज़बूती से आगे बढ़ाने वाले व जनसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय श्री @narendramodi जी का आज आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने जीवन संघर्ष के क़िस्से आपने आज सुनाए जो मुझ जैसे युवा के लिए अति प्रेरणादायक थे।… pic.twitter.com/dR7L5K2PnU
लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस जॉइन करने की चली थी चर्चा
लोकसभा चुनाव-2024 के बीच हरियाणा की सियासत में जहां नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी था तो वहीं पाला बदलने की कड़ी में कुलदीप बिश्नोई का नाम भी खूब चर्चा में आया था। कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी छोड़कर जाने की चर्चा तब से शुरू हुई थी जब बीजेपी की तरफ से हिसार लोकसभा सीट पर उन्हें टिकट नहीं दिया गया।
जबकि कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा सीट से पुरजोर दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई की जगह रणजीत चौटाला को मैदान में उतारा। साल 2009 के बाद यह पहली बार था कि भजन लाल के परिवार का कोई भी सदस्य लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा। आपको बतादें कि, कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के बेटे हैं।
आपको बता दें कि, हिसार की लोकसभा सीट और यहां की आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के परिवार का दबदबा रहा है। कुलदीप बिश्नोई पूर्व में दो बार भिवानी और हिसार से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वहीं कुलदीप बिश्नोई हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे। कुलदीप बिश्नोई पहली बार 1998 में आदमपुर से विधायक बने थे।
4 अगस्त 2022 को बीजेपी में शामिल हुए
गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई 4 अगस्त 2022 को बीजेपी में शामिल हुए थे। उस समय दिल्ली में कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार समेत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी जॉइन करने से पहले कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस ने निलंबित किया था
कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में बगावत दिखाई थी। जिसके बाद उन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया था। दरअसल, कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस से तकरार उस वक्त शुरू हुई जब पार्टी ने हरियाणा में कुमारी सैलजा को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उदय भान की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर दी। यही बात कुलदीप बिश्नोई को खराब लगी। जिसके बाद उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 2022 में हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में उन्होने अपना बागी रुख दिखा दिया। कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव में अपनी अंतरआत्मा से वोट दिया और माना जाता है कि यह वोट बीजेपी के कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में गया।
इसके बाद कुलदीप बिश्नोई के क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में कांग्रेस हाईकमान सख्त हो गया और कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई से केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्यता भी छीन ली गई थी। साथ ही कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को कुलदीप बिश्नोई की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने के लिए पत्र भी लिखा गया था।