हरियाणा में BJP के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार; पूर्व गृह मंत्री विज ने कहा- ये सभी नाम चुनाव जीतने वाले, 35 उम्मीदवार अभी फाइनल नहीं
Haryana BJP Candidates First List 55 Candidates Final Nayab Singh Saini
Haryana BJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट किसी भी वक्त जारी कर सकती है। गुरुवार रात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक में उम्मीदवारों को लेकर लंबा मंथन चला। जिसके बाद 55 उम्मीदवार फाइनल कर लिए गए और उनकी लिस्ट तैयार की गई।
हालांकि, यह माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में शायद सभी 55 उम्मीदवारों की घोषणा न करे। पहली लिस्ट में बीजेपी हैवीवेट कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस लिस्ट में सीएम नायब सैनी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम देखने को मिल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि, बीजेपी ने इस बार जमीनी रिपोर्ट्स को नजर करते हुए कई मंत्रियों और विधायकों को साइडलाइन किया है। इनके टिकट काटे गए हैं। जिनके टिकट कटे हैं। उनमें कई चर्चित और बड़े नाम हैं। दरअसल, इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में खराब परिणाम को लेकर पूरी तरह से सचेत है। मोदी मैजिक और बीजेपी की हवा न देखते हुए पार्टी इस बार सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलना चाहती है। पार्टी लोकसभा चुनाव से सीख लेते हुए रिस्क नहीं उठाना चाहती.
पूर्व गृह मंत्री विज ने कहा- ये सभी नाम चुनाव जीतने वाले
हरियाणा में बीजेपी के फाइनल हुए 55 उम्मीदवारों को लेकर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। विज ने कहा कि, पार्टी द्वारा फाइनल किए गए सभी 55 नामों की लिस्ट 'चुनाव जीतो' की लिस्ट है। ये सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने वाले हैं। बीजेपी ने ये ऐसे नाम फाइनल किए हैं। जिन्हें देखकर यह कहा जाएगा कि बीजेपी डंके की चोट पर चुनाव जीतने जा रही है।
विज ने कहा कि, बाकी सीटों पर बचे 35 नामों का जल्दी ही फैसला हो जाएगा। वहीं विज ने बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर कहा कि, जब केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तब लिस्ट जारी की जाएगी। लेकिन ये तय है कि बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।
हरियाणा में लोकसभा सांसदों को विधानसभा की टिकट?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए क्या बीजेपी अपने लोकसभा सांसदों को मैदान में उतारेगी। इस बारे में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है? वहीं इसे लेकर जब अनिल विज से सवाल किया गया तो विज ने कहा कि सारा कुछ मैं नहीं बता सकता हूं, जो मेरे डोमेन में था, वो मैंने बता दिया। बाकी सब बड़े नेताओं को पता है, वो बताएंगे। विज ने कहा कि, 55 सीटों के अलावा 35 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। नेताओं को राय लेने के लिए बुलाया जा रहा है। बैठकें हो रहीं हैं।
सीएम नायब सैनी कहां से लड़ेंगे चुनाव?
सीएम नायब सैनी की उम्मीदवारी काफी चर्चा में बनी हुई है। सीएम सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसे लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, जानकारी मिल रही है कि, सीएम सैनी के लिए करनाल, लाड़वा, नारायणगढ़ और रादौर सीट रिज़र्व की गईं हैं। इन सीटों में से किसी एक सीट पर सीएम सैनी चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम सैनी के लाड़वा से चुनाव लड़ने की ज्यादा चर्चा है।
सैनी CM चेहरा, इसलिए रिस्क नहीं
नायब सैनी इस समय हरियाणा के सीएम हैं। साथ ही नायब सैनी हरियाणा में बीजेपी का सीएम चेहरा भी हैं। इसलिए बीजेपी सैनी पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। बीजेपी हाईकमान द्वारा बेहद सोच-विचार करके सीएम सैनी की उम्मीदवारी तय की जाएगी। फिलहाल, यह माना जा रहा है कि, बीजेपी की तरफ से हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली आधिकारिक लिस्ट लास्ट अगस्त या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। पहली लिस्ट में सीएम सैनी समेत कई बड़े चेहरों के नाम शामिल मिलेंगे।
सैनी ने करनाल से विधानसभा उपचुनाव जीता
गौतलब है कि, सीएम बनने के बाद नायब सैनी ने इसी साल जून में करनाल से ही विधानसभा का उपचुनाव जीता था। करनाल विधानसभा उपचुनाव में नायब सिंह सैनी ने सरदार तरलोचन सिंह को 41 हजार 483 मतों के अंतर से हराया था। करनाल विधानसभा सीट मनोहर लाल के विधायक पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरे थे। वह इस समय यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री हैं।
हरियाणा में 1 फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग
हरियाणा में 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर शेड्यूल जारी किया जा चुका है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक फेज में होगा। हरियाणा में 5 सितंबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 13 सितंबर को की जाएगी. जबकि 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। जबकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट एकसाथ 4 अक्टूबर को डिक्लेयर किया जाएगा।
हरियाणा में कितने पोलिंग स्टेशन और कितने वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि, हरियाणा के 22 जिलों में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 90 सीटों में 73 जनरल, 0 ST और 17 SC सीटें हैं। वहीं हरियाणा में कुल वोटरों की संख्या 2.01 करोड़ है। इन कुल वोटरों में 1.06 करोड़ पुरुष और 0.95 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं।
वहीं हरियाणा में युवा वोटरों (उम्र-20 से 29) की संख्या 40.95 लाख है। जबकि फ़र्स्ट टाइम वोटरों (उम्र-18 से 19) की संख्या 4.52 लाख है। इसके साथ ही पीडबल्यूएस, बुजुर्ग और थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा में 10 हजार 495 लोकेशन पर 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां लोग वोट डालने के लिए आएंगे।
हरियाणा में इस बार जल्दी विधानसभा चुनाव
हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। यानि हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगा। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2019 में हुआ था। तब चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को चुनावी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की थी और 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए थे। वहीं 7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की तिथि थी। जबकि 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती की गई और रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था।
किसी भी पार्टी को नहीं मिला था बहुमत
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था। हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए किसी पार्टी को अकेले दम पर 46 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन रिजल्ट के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 40 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31 सीटें, जेजेपी ने 10 और अन्य ने 9 सीटें हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी ने आपस में गठबंधन किया और राज्य में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधित सरकार चलाई। इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे।
लेकिन यह गठबंधित सरकार इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बिखर गई। 12 मार्च को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उसी दिन नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने के लिए तय विधायकों की संख्या के हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समय नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी सरकार है। वहीं इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चौतरफा मुकाबला होने की संभावना है। उधर इनेलो भी इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान में है।
इनेलो और मायावती की बीएसपी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बार देखना यह होगा हरियाणा की जनता किस पार्टी को सत्ता में बैठाती है। ज्ञात रहे कि, हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग चुका है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतीं थीं तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ये सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। जिसे 2019 में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली थी।