Haryana BJP- हरियाणा में BJP ने जिला अध्यक्ष और प्रभारी नियुक्त किए; लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा, विधानसभा चुनाव से पहले तैयारी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा में BJP ने जिला अध्यक्ष और प्रभारी नियुक्त किए; लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा, विधानसभा चुनाव से पहले तैयारी

Haryana BJP Appoints District Presidents and District In-Charges

Haryana BJP Appoints District Presidents and District In-Charges

Haryana BJP: लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में हार-जीत पर मंथन करते हुए आगे बढ़ा जा रहा है। हरियाणा की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत और ज़ोर में हैं। जहां ऐसे में बीजेपी ने संगठन को मजबूती करने और बदलाव का काम शुरू कर दिया है। संगठन में नई और अहम नियुक्तियां की जा रहीं हैं। इस क्रम में बीजेपी ने अब हरियाणा में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए हैं। हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने ये नियुक्तियां की हैं।

हिसार, सिरसा, जींद में नियुक्त किए जिला अध्यक्ष

बीजेपी ने हरियाणा के 6 जिलों (हिसार, सिरसा, जींद, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र और कैथल) में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। साथ ही चार जिलों (महेन्द्र्गढ़, भिवानी, जींद और कैथल) में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि, लोकसभा चुनाव में बीजेपी हिसार, सिरसा, जींद (सोनीपत लोकसभा) सीट से हार गई थी। ये तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में गईं थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में ये तीनों सीटें बीजेपी नहीं हारना चाहती है। इसीलिए बीजेपी ने अपनी जीत की बिसात बिछानी शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि, लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा में 10 में से 5 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी। 5 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। हरियाणा में कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा जंप था।

 Haryana BJP Appoints District Presidents and District In-Charges

 

यह भी पढ़ें- आधी रात BJP ने इन 2 राज्यों में अध्‍यक्ष बदले; किस राज्य में अब कौन पार्टी का नया चीफ बना, किसे हटाया गया, यहां देख लें


यह भी पढ़ें- यूपी से सांसद अतुल गर्ग चंडीगढ़ के BJP प्रभारी बने; राजस्थान समेत इन राज्यों में भी नए प्रभारी नियुक्त, किसे कहां जिम्मेदारी, देखिए