हरियाणा में BJP का बड़ा एक्शन: प्रदेश के इस जिला अध्यक्ष की छुट्टी की, प्रभारी पर भी गिरी गाज
Haryana BJP Action on District President
Haryana BJP Action on District President : हरियाणा में जहां एक ओर पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Chunav 2022) को लेकर जद्दोजहद शुरू हो रखी है तो वहीं दूसरी ओर इस बीच भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है| खबर है कि, बीजेपी ने अपने कुरूक्षेत्र जिलाध्यक्ष की छुट्टी कर दी है| बीजेपी ने राज कुमार सैनी को कुरूक्षेत्र जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
Congress News: कांग्रेस के सभी महासचिवों और प्रभारियों का इस्तीफा, नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंची लिस्ट
बताया जा रहा है कि, बीजेपी की ओर से यह बड़ी कार्रवाई है| राज कुमार सैनी जिला स्तर पर संगठन के अंदर अपनी मनमानी कर रहे थे जिससे संगठन के लोगों में विरोध की स्थिति पैदा हो गई और इसे ही देखते हुए बीजेपी ने कार्रवाई की| मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी की ओर से अब रबि बतान को कुरूक्षेत्र जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है| वहीं सैनी को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया है|
प्रभारी पर भी गिरी गाज
बताया जाता है कि, सिर्फ कुरूक्षेत्र जिलाध्यक्ष पर ही बीजेपी ने एक्शन नहीं लिया है बल्कि यहां के प्रभारी मेहर चंद गहलोत को भी हटा दिया गया है। उन्हें अब प्रदेश युवा मोर्चा के प्रभारी का दायित्व दिया गया है।
दूसरों के लिए संदेश स्थापित कर रही बीजेपी
बीजेपी ने यह कदम उठाकर दूसरे जिलों के अपने जिलाध्यक्षों सहित बड़े पद पर बैठे अपने नेताओं को एक सन्देश देने का काम किया है| माना जा रहा है कि, इस कार्रवाई के बाद प्रदेश भाजपा लीडरशिप की गाज कई दूसरे जिलों के नेताओं पर भी गिर सकती है।