हरियाणा में पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला; शव को बाइक पर रखकर घूमी, नाले में फेंककर आई, CCTV में दिखी

Haryana Bhiwani Wife Raveena Killed Husband Praveen Crime News
Haryana Wife Killed Husband: अब तो पत्नी के हाथ पति लगातार अपनी जान गवां रहे हैं। देश में ये एक ट्रेंड सा बन गया है कि किसी और से अफेयर के चक्कर में पत्नी द्वारा पति की हत्या कर दी जा रही है। अब एक ऐसा ही मामला हरियाणा से सामने आया है। जहां भिवानी में एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। उसने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या की। इसके बाद पत्नी ने पति के शव को ठिकाने लगाने और खुद को सेफ बचाने के लिए गज़ब तरीका भी अपनाया।
यह भी पढ़ें
शव को बाइक पर रखकर घूमी, नाले में फेंककर आई
बताया जाता है कि, पत्नी का नाम रवीना है। वहीं पति का नाम प्रवीण था। रवीना ने अपने यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण को मौत के घाट उतारा। उसने प्रवीण का गला गला घोट दिया। इसके बाद रवीना ने रातो-रात प्रवीण के शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग भी तैयार कर डाली। हत्या के बाद दोनों ने प्रवीण के शव को बाइक पर लादा और उसे शहर से बाहर ले गए। इसके बाद प्रवीण के शव को एक नाले में फेंक दिया गया। इधर, प्रवीण के लापता होने पर जब परिवार ने पुलिस में शिकायत दी और खोजबीन की तो प्रवीण का सड़ा-गला शव नाले से बरामद हुआ।
वहीं पुलिस ने इसके बाद जब हत्या के एंगल से अपनी जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पुलिस को एक बाइक पर 2 संदिग्ध जाते दिखे। जिसके बाद पता चला कि, बाइक पर कोई और नहीं बल्कि प्रवीण की पत्नी ही मौजूद थी जो प्रवीण के शव को एक बाइक पर रखकर ठिकाने लगाने जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने जब रवीना को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आरोपी रवीना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके आरोपी यूट्यूबर बॉयफ्रेंड को तलाश किया जा रहा है। जो फरार है।
2017 में हुई थी रवीना और प्रवीण की शादी
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रहने वाली रवीना की शादी साल 2017 में भिवानी के प्रवीण से हुई थी। शादी के बाद दोनों को 6 साल का बेटा भी है। वहीं प्रवीण ड्राइवर का काम करता था और आएदिन शराब भी पीता था। दूसरी तरफ रवीना को सोशल मीडिया की गहरी लत थी। उसे रील बनाने का शौक था। जिसके चलते अधिकतर समय में सोशल मीडिया पर बिजी रहकर वीडियो और रील बनाया करती थी। जहां इसे लेकर प्रवीण ने कई बार रवीना को टोका भी। लेकिन वह नहीं मानी। दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। रवीना सोशल मीडिया पर खुद को सिंगल दर्शाती थी।
इधर जब रवीना ने सोशल मीडिया एक्टिव रहना जारी रखा तो इस बीच हिसार के रहने वाले एक यूट्यूबर सुरेश से उसकी दोस्ती हो गई। अब दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों वीडियो और रील बनाते। बताया जाता है कि, प्रवीण ने रवीना और यूट्यूबर सुरेश को एक साथ पकड़ लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि इसी दौरान रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण का गला घोट दिया। जिससे प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें