हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट
हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट
प्रदेश भर में लोगों से रूबरू होकर लिए आरक्षण संबंधी सुझाव
चंडीगढ़, 30 अगस्त। हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के संबंध में प्रदेश भर में लोगों से एकत्र किए गए सुझावों के आधार पर तैयार की गई अपनी रिपोर्ट मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी।
पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में आरक्षण का लाभ देने के लिए राज्य भर में लोगों से सुझाव एकत्र किए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी सुझाव लिए गए। आयोग के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर से एकत्र सुझावों के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री को सौंपी।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डाॅ.बनवारी लाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह, आयोग के सदस्य एस के गक्खड़, सदस्य श्याम लाल जांगड़ा,अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग कल्याण विभाग के आयुक्त एवं सचिव राजीव रंजन, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव मुकुल कुमार भी उपस्थित रहे।