आज से शुरू होगी हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही

Haryana assembly proceedings will begin from today
समितियां देंगी बजट पर सुझाव
सरकार सदन में पास करवाएगी बजट
कई महत्वपूर्ण बिलों पर लगेगी मोहर
चण्डीगढ़। आज से शुरू होगी हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा। बुधवार को सत्र की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी।
विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च मार्च को शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर वित्त मंत्री 17 मार्च को वर्ष 2025-2026 को बजट पेश किया था। इसके बाद सदन में स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बजट प्रस्तावों पर चर्चा शुरू करवाई। विधानसभा की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर दो चरणों मे चलाये जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते स्पीकर हरविंद्र कल्याण द्वारा 20 मार्च को सदन में मध्य अवकाश का ऐलान करते हुए बजट अध्ययन के लिए समितियों का गठन किया था। इन समितियों का गठन विभाग अनुसार किया गया है। अवकाश के दौरान समितियों ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए बजट का अध्ययन करने के बाद विभाग अनुसार अपनी सिफारिशें तैयार की है। बुधवार को सदन में प्रश्नकाल के बाद उक्त कमेटियों द्वारा बजट के संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी। जरूरत के अनुसार कमिटियों की सिफारिश पर बजट अनुमानों में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है। 27 मार्च को मुख्यमंत्री सदन में बजट पर हुई चर्चा पर जवाब देंगे और सरकार द्वारा आगामी वित्त वर्ष का बजट पास करवाया जाएगा।
विधानसभा सत्र के पहले चरण के दौरान सरकार की तरफ से सदन में कई महत्वपूर्ण बिल टेबल किये गए थे। दूसरे चरण में शुरू होने वाले सत्र के दौरान सरकार द्वारा बिलों को भी पास करवाया जाएगा।