Ambala Cantt Stampede: हरियाणा के अंबाला कैंट में भगदड़; ओवरब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम में SDM, गनमैन समेत कई लोग घायल
BREAKING
महाकुंभ के आखिरी दिन वायुसेना का एयर शो; मेला क्षेत्र में विमानों का करतब, श्रद्धालु उत्साहित दिखे, 45 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों की डुबकी केदारनाथ धाम के कपाट इस तारीख को खुलेंगे; महाशिवरात्रि पर डेट अनाउंस, इस साल चार धाम की यात्रा करने वाले हैं तो यहां सब जानिए पंजाब में AAP राज्यसभा सांसद को विधानसभा का टिकट; केजरीवाल करने जा रहे बड़ा खेल, संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार बनाया देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी; 'हर-हर महादेव' के जयकारों की गूंज, कतार में खड़े लोगों को अपनी बारी का इंतजार जानिए, दिल्ली शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट में हुए क्या-क्या खुलासे

हरियाणा के अंबाला कैंट में भगदड़; ओवरब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम में SDM, गनमैन समेत कई लोग घायल, मंत्री अनिल विज भी थे

Haryana Ambala Cantt Stampede Anil Vij Inauguration Program Video News

Haryana Ambala Cantt Stampede Anil Vij Inauguration Program Video News

Haryana Ambala Cantt Stampede: हरियाणा के अंबाला कैंट में आज सिविल अस्पताल परिसर के पास कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एस्केलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम में एक हादसा हो गया।

दरअसल, ओवरब्रिज के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें SDM सत्येंद्र सिंह, उनके गनमैन विजेंद्र कुमार समेत कई लोग गिरकर और दबकर घायल हो गए।

घायलों में रमन अग्रवाल, राकेश राम, सुनील अग्रवाल, सतप्रकाश, जितो देवी, महेश गुप्ता और पंकज जैसे नाम बताए गए हैं। इन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसडीएम गनमैन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। फिलहाल, SDM सत्येंद्र सिंह, को ज्यादा चोट नहीं आई है। उनकी हालत ठीक है।

गनीमत रही कि, मंत्री अनिल विज इस हादसे की चपेट में नहीं आए। वहीं भगदड़ की स्थिति पूरी तरह से काबू में है। बताया जा रहा है कि, एस्केलेटर पर चढ़ने उतने के दौरान भगदड़ मची और यह हादसा हो गया।