अशोक तंवर अब BJP में शामिल; दिल्ली में CM मनोहर लाल ने जॉइन कराई पार्टी, ज्वाइनिंग के बाद कहा- लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ेंगे
Haryana AAP Former Leader Ashok Tanwar Joins BJP In Delhi Presence Of CM Khattar
Ashok Tanwar Joins BJP: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में एक नए नेता की एंट्री हुई है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद अशोक तंवर अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अशोक तंवर की बीजेपी में ज्वाइनिंग कराई। इस दौरान सीएम के अलावा बीजेपी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। तंवर के साथ-साथ उनके कई समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा है।
बीजेपी जॉइन करने के बाद पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस वक्त बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जब 22 तारीख को अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं। तंवर ने कहा कि, पिछले 10 सालों में पीएम मोदी की नीतियों ने भारत को नई ऊंचाई दी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। तंवर का कहना है कि, हम सभी मिलकर काम करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वहीं तंवर ने कहा कि उनके कई सारे समर्थक अभी बीजेपी में शामिल नहीं हों पाये है वो चंडीगढ़ में जल्द ही शामिल होंगे। बता दें कि, अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पहले से ही चल रही थी।
Former MP Dr. Ashok Tanwar joins BJP in the presence of Haryana CM Shri @mlkhattar at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/a8BzG4PGZG
18 जनवरी को AAP से इस्तीफा दिया था
सिरसा के पूर्व सांसद अशोक तंवर ने इसी महीने 18 जनवरी को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अशोक तंवर इस समय आप हरियाणा कैंपेन कमेटी के चेयरमैन थे। तंवर साल 2022 में टीएमसी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपनी मौजूदगी में अशोक तंवर को पार्टी में शामिल किया था। अशोक तंवर से पहले पूर्व कद्दावर मंत्री चौधरी निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
केजरीवाल को इस्तीफा भेज कहा था- इस फैसले से खुश नहीं हूं
डॉक्टर अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा भेजा था। केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में अशोक तंवर ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को लेकर एतराज जताया था। तंवर ने लिखा- केजरीवाल जी, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ आपके जुड़ाव को देखते हुए, मेरी नैतिकता मुझे आम आदमी पार्टी हरियाणा के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की अनुमति नहीं देगी। इसलिए, कृपया आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।
तंवर ने आगे लिखा- इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में और छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में रहने के कारण, मैंने हमेशा सबसे पहले हमारे संविधान, देश और इसके लोगों में विश्वास किया है। मैं हरियाणा राज्य, हमारे प्यारे देश भारत और उसके लोगों की भलाई के लिए काम करना जारी रखूंगा।
कांग्रेस छोड़ने के बाद नवंबर 2021 में टीएमसी की थी जॉइन
बतादें कि, अशोक तंवर अपने राजनीतिक सफर में विभिन्न अहम पदों पर रहे हैं। तंवर जब पहले कांग्रेस में हुआ करते थे तो वह यहां रहते भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सिरसा से सांसद रहे। इसके साथ ही अहम बात यह कि अशोक तंवर राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे। लेकिन हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अंदर ऐसी अनबन पैदा हुई कि अशोक तंवर ने साल 2019 में पार्टी छोड़ दी और इसके बाद उन्होंने सबको तब चकित कर दिया जब वह नवंबर 2021 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। लेकिन अशोक तंवर को ममता बनर्जी भी रास नहीं आईं और इसीलिए वह तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कहकर अप्रैल 2022 में आम आदमी पार्टी के साथ आ गए और नई राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हुए।