Haryana Toll Closed| हरियाणा में बंद होंगे 6 टोल; CM मनोहर लाल ने किया ऐलान, सरकार के 9 साल पूरे होने पर कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा में बंद होंगे 6 टोल; CM मनोहर लाल ने किया ऐलान, सरकार के 9 साल पूरे होने पर कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Haryana 6 State Toll Closed CM Manohar Lal Announcement

Haryana 6 State Toll Closed CM Manohar Lal Announcement

Haryana State Toll Closed: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के नौ साल पूरे होने पर वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान अपने काम गिनाएं। साथ ही कुछ अहम ऐलान भी किए। सीएम ने कहा कि, अब हरियाणा में स्टेट हाईवे से संबन्धित 6 टोल बंद किए जा रहे हैं। इनमें से 3 टोल 1 नंवबर 2023 को और बाकि दिसंबर माह तक बंद कर दिए जाएंगे।

सीएम के अनुसार, 1 नवंबर से जो टोल बंद होंगे उनमें वसीरपुर, टटियाना और गुर्जरवास टोल शामिल हैं। इसके अलावा संगतपुरा, असगरपुर और फिरोजपुर टोल बाद में बंद किए जाएंगे। वहीं सीएम ने बताया कि, शहरी निकाय मंत्रालय की 90 और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की 100 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया गया है।