हर्षमीत ने 95. 4 प्रतिशत अंक अर्जित किये
हर्षमीत ने 95. 4 प्रतिशत अंक अर्जित किये
बिलासपुर,छत्तीसगढ़। डीपीएस के छात्र हर्षमीत अरोरा ने कक्षा 12वीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,सत्र 2021- 22 में 95.4 प्रतिशत प्राप्त कर परिवार व नगर को गौरवान्वित किया है। हर्षमीत विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मिंटू अरोरा के सुपुत्र है। हर्षमीत बारहवीं कक्षा में 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स+गणित विषय से उत्तीर्ण हुए। उनकी इस सफलता पर विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, संस्था के उपाध्यक्ष मनस्युजीत अरोरा,सचिव संध्या चंद्रसेन व सदस्यों ने बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।