Harsh Vardhan Chauhan said - Bulk Drug Park in Una will be ready by 2026
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

हर्ष वर्धन चौहान बोले- 2026 तक बनकर तैयार होगा ऊना में बल्क ड्रग पार्क

Harsh Vardhan Chauhan said - Bulk Drug Park in Una will be ready by 2026

Harsh Vardhan Chauhan said - Bulk Drug Park in Una will be ready by 2026

शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊना में बल्क ड्रग पार्क 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से हिमाचल सरकार को अगले 8 साल तक भले ही कोई फायदा न हो, लेकिन करीब 10 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलने की संभावना है। यह बात उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने सोमवार को शिमला में कही। मंगलवार को इस मसले पर उनकी वर्चुअल बैठक होनी है, जिसमें परियोजना की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी जाएगी।

इससे पहले हर्षवर्धन चौहान ने बल्क ड्रग पार्क के लिए पान की उपलब्धता बनाए रखने के लिए 11.75 करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान किया था। हर्षवर्धन चौहान ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से पार्क में स्थायी विद्युत आपूर्ति की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में परियोजना की आगामी रणनीति के बारे में अभी बता पाना संभव नहीं है। इस पर परियोजना सलाहकार से चर्चा कर टेंडर जारी किए जाएंगे।

बीबीएमबी में अपना हक लेकर रहेंगे

बीबीएमबी प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी को लेकर हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जो हक है, उसे दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने कमेटी का गठन किया है, जो राजनीतिक और कानूनी दोनों लड़ाई लड़ेगी और हिमाचल प्रदेश के हक को दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

सरकार के कर्ज लेने को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश के विकास कार्यों के लिए कर्ज ले रही है और कर्ज़ लेना हर सरकार की मजबूरी बन गया है। लेकिन कांग्रेस सरकार आय के संसाधनों को भी विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है।