हर्ष खटकड़ ने जीता तलवार बाजी में ब्रांज मैडल
Harsh Khatkar won Bronze Medal
चंडीगढ़, 24 दिसंबर। Harsh Khatkar won Bronze Medal: पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में बी.काम. एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा हर्ष खटकड़ ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्पर्धा(All India University Competition) में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़(Panjab University Chandigarh) की तरफ से खेलते हुए टीम इवेंट में ब्रांज मैडल हासिल किया। हर्ष पिछले 5 वर्षों से तलवार बाजी (फेंसिग) कर रहीं हैं तथा जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी मैडल हासिल कर चुकी हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल(Chief Minister Manoharlal) व खेलमंत्री श्री संदीप सिंह, हरियाणा सरकार भी सम्मानित कर चुके हैं।
हर्ष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कोच फेंसिंग कोच विकास को दिया है। जो कि जिला खेल अधिकारी कार्यालय अम्बाला में कार्यरत हैं। हर्ष ने बताया कि इसके लिए वह पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में अपनी क्लास लगाकर 4.45 वाली टे्रन से प्रतिदिन अम्बाला जाती हैं तथा शाम को 6 से 8 तथा सुबह 5 से 7 बजे तक विकास कोच के पास ट्रेनिंग करती हैं तथा फिर वापस आ जाती है। हर्ष ने अपनी इस उपलब्धि के लिए कोच चरणजीत, मैडल को भी श्रेय दिया है, जो कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 10 चंडीगढ़ में कार्यरत हैं तथा समय-२ पर विश्वविद्यालय के बच्चों को फैसिंग के गुर सिखती हैं।
यह पढ़ें: