हरियाणे की डायरी

हरियाणे की डायरी

Hariyan's Diary

Hariyan's Diary

प्रस्तुति: चंद्र शेखर धरणी

बंदर पकडऩे के मामले की जांच विजिलेंस करेगी

Hariyan's Diary: जींद नगर परिषद क्षेत्र में बंदर पकडऩे के मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की जाएगी। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बंदर पकडऩे के मामले की जांच को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोप लगे थे कि बंदर पकडऩे के मामले में घोटाला किया गया है।गौरतलब है कि जींद शहर में नगर परिषद द्वारा छह हजार बंदर पकड़वाने के दावे किए गए थे लेकिन छह हजार बंदर पकडऩे के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली थी। शहर में बंदरों के झुंड लगातार घूम रहे थे और आए दिन लोगों को काट भी रहे थे। जिस पर शहर के लोगों द्वारा मामला डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के संज्ञान में लाया गया था। लोगों का कहना था कि बंदर पकडऩे के मामले में घोटाला किया गया है। क्योंकि अगर इतनी संख्या में बंदरों को पकड़ा गया है तो शहर में बंदरों का आतंक क्यों है।नगर परिषद ने बंदरों को पकडऩे के लिए कंपनी को ठेका दिया था, उस कंपनी को प्रति बंदर 1700 रुपये का भुगतान नगर परिषद द्वारा किया गया था। इस हिसाब से एक करोड़ से ज्यादा के बंदर नगर परिषद द्वारा पकड़वाए गए थे लेकिन हैरानी की बात थी कि छह हजार बंदर पकड़े जाने के बाद भी शहर के लोगों को बंदरों से निजात नही मिली थी।

अब मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से एसीबी के एडीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव कार्यालय ने डिप्टी स्पीकर की शिकायत का हवाला देकर सभी दस्तावेज एसीबी को भेज दिए हैं।  

भूपेन्द्र हुड्डा की टिप्पणी पर लगे ठहाके

भूपेन्द्र हुड्डा के मज़ाक़िया लहजे के अक्सर चर्चे रहते हैं। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल अभिभाषण के बाद जब राज्यपाल को छोड़कर मुख्यमंत्री नायब सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, महीपाल ढांडा व अधिकारी गण वापस सदन में आ रहे थे तो सभी ने ज़ोर का ठहाका लगाया जब भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस बार एक बात तो अच्छी हो गई कि मुख्यमंत्री व स्पीकर दोनों ही “स्माइलिंग फ़ेस” हैं जो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।

राम राम से शुरू किया अभिभाषण

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राम राम से शुरू  अभिभाषण की शुरुआत की। हरियाणवीं स्टाइल में राज्यपाल के द्वारा जब राम राम कहा गया तो सब चौंके। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की तरफ सब ने देखा। हरियाणा के अंदर खास कर पंचायतों व समाज में जब भी एक दूसरे से मिलते हैं तो राम राम से ज्यादातर संबोधित करने व कुशल क्षेम पूछने की परंपरा रहती है।

रणबीर हुड्डा को याद किया गया सदन में

राज्यपाल अभिभाषण में संविधान निर्मात्री समिति के सदस्य व कांग्रेस के बड़े नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा का भी उल्लेख किया गया।रणबीर हुड्डा अकेले ऐसे नेता रहे हैं जो विभिन्न सात सदनों के सदस्य रहे।गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के इलावा 8 सदस्य हरियाणा से रहे हैं।ठाकुर दास भार्गव,मास्टर नंदलाल, रणबीर हुड्डा, लाला देश बंधु गुप्ता,निहाल सिंह तक्षक,डॉक्टर गोपी चंद भार्गव, एडवोकेट सूरजमल व श्री राम शर्मा इसमें शामिल रहे हैं।

बिजली पर सैनी का तंज

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2014 से पूर्व हरियाणा में बिजली न मिलने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा पर तंज कसा है।सैनी ने कहा है कि 2014 से पहले बिजली मात्र चार पांच घंटे प्रदेश में मिलती थी और उसमें भी जब आदमी रोटी खाने के लिए बैठता था तो बिजली कट लग जाते थे।दुपहर को लोग सिर पर मंजा उठाए घूमते थे।अब हरियाणा में न तो बिजली संकट है और न ही अवैध कट।वर्तमान सरकार का लक्ष्य है कि जीवन में आवश्यक बिजली पूरी मात्रा में मिले।

   किरण चौधरी की हुड्डा के प्रति सुहानुभूति 

    भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी कोई मौका राजनैतिक रूप से नहीं चूकती।खासकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर।अब किरण चौधरी की हुड्डा के प्रति सुहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना नहीं रही इस लिए उनकी पूरी सुहानुभूति उनके साथ है।दो बार सी एम रह चुके हैं।राजनीति में किरण चौधरी कभी हुड्डा के मंत्री मंडल में दमदार मंत्री भी रह चुकी हैं।मगर वर्तमान में कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में जा चुकी हैं।

   चर्चा में शैलजा के बयान

     कुमारी शैलजा कहती हैं कि कांग्रेस में कोई भी लड़ाई नहीं है। हम लोग जमीन पर काम करते हैं।वह कहते हैं कि यह सरकार यू टर्न सरकार की तरह पेपर लीक सरकार है।कांग्रेस में कोई भी लड़ाई नहीं है शैलजा के यह बयान चर्चा में बने हुए हैं कि किस आधार पर उनके यह बयान आए है।जबकि कांग्रेस की धडे बाजी जग जाहिर है। विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे से लेकर अब नेता प्रतिपक्ष तक यह सार्वजनिक तथ्यों को दिग्गज नेता कितनी साफगोही से नकारते क्यों व कैसे हैं।

     नए बजट सत्र में विज सुधारेंगे गुरुग्राम

    हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के बस स्टैंड का क्या कल्प करने के लिए प्रयासरत है।ओपन मैदान में बसें खड़ी होने व उनके चलने से विज आहत है।इनका मानना है कि यहां कायाकल्प होना चाहिए। एन सी आर में ओवर एक चल रही बसों को भी वह बदल नई बसें चलाने के पक्षधर हैं।नए बजट में यह प्रावधान होने पर वह कई प्रभावी कदम उठाते नजर आ सकते हैं।विज ने प्राइवेट ढाबों पर सरकारी बसें न रुके के लिए पहले ही सख्ती कर रखी है।बस अड्डों पर कैंटीन्स व जनता को मिलने वाली सुविधाओं की वह जांच स्वयं भी करते रहते हैं।

हरियाणा के स्कूलों में करवा चौथ का रहेगा अवकाश

     हरियाणाा सरकार ने नए शिक्षा सत्र के दौरान प्रदेश के स्कूलों में चार दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए लागू होगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।निदेशालय के अनुसार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा 10 अक्टूबर को करवा चौथ तथा 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य के स्कूलों में अवकाश रहेगा। इन अवकाश के अलावा रविवार और अन्य आधिकारिक छुट्टियों पर भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

           सर्व दलीय सहमति

      हरियाणा विधान सभा के नए भवन के निर्माण को लेकर प्रदेश के सभी दल एकमत हैं। विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में वीरवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में इस मसले में गहन चर्चा हुई है। सभी दलों के नेता इस विषय पर एकमत दिखाई दिए कि निकट भविष्य में होने वाले परिसीमन में प्रदेश में विधान सभा क्षेत्रों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर अपेक्षाकृत बड़े विधान भवन की जरूरत पड़ेगी। फिलहाल हरियाणा विधान सभा के सदन में 90 विधायकों के बैठने के लिए ही स्थान उपलब्ध है। ऐसे में विधायकों की संख्या बढ़ने पर यहां सदन की कार्यवाही संचालित करना संभव नहीं है। इसके अलावा वर्तमान में भी समितियों की बैठकों और विभिन्न कार्यालयों के लिए स्थान अभाव का सामना करना पड़ा रहा है।