हरियाली में हर वर्ष की तरह बड़ी धूमधाम से हरियाली तीज बनायी गई
Hariyali Teej was celebrated
कमलेश बनारसी दास। पूर्व मेयर और अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब चण्डीगढ़ अवामी रिस्पेक्ट वुमेन प्रोटेक्ट वुमेन द्वारा रामदरबार में। आज हरियाली में हर वर्ष की तरह बड़ी धूमधाम से हरियाली तीज बनायी गई जिसमें महिलाओं ने मेहदी प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता लड़कों ने पतंग प्रतियोगता करवाई महिलाओं ने खूब डांस किया यह त्योहार शिव पार्वती जी की पूजा की जाती है नई शादी वाले इस दिन झूला जरूर झूलते है उनके मायके से संथारा भेजा जाता है जिसमें उसके सारे सुहाग की चीज़ें होती है मेंहदी होती है घेवर मिठाईं होती है बहुत चीजें होती हैं और ये परंपरा है ये परंपरा बनी रहनी चाहिए इसलिए मैं आपने साथियों सहित इस त्योहार को बहुत धूमधाम से बनाती हूँ ताकि आनेवाली पीढ़ियो को भी उनको इसके बारे पता हो और वह भी अपनी परंपराओं को लेकर आगे बढ़े हरियाणवी राजस्थानी गढ़वाली बिहारी भोजपुरी हिमाचली पंजाबी गानो पर। खूब झूमे पतंगे उड़ी लड़ू बटेऔर विजेताओं को सर्टिफिकेट दिये इसमें शामिल कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर और सरोज शर्मा मैरी सीमाँ और लकी प्रेम जज थे और अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रधान बनारसी दास अप प्रधान मंगी नंद राम महामंत्री शशि कला गीतांजलि और तारा चंद सचिव गौतम गांगुली जोसफ़ और कुलजीत कौर बालविंदर पूनम सोनिया ओमवर्ती पिंकी ललिता आदि बहुत लोगो शामिल हुये