झंडे को लेकर सियासत: प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बोले हरीश रावत- भाजपा कौन होती है देशभक्ति का पैमाना नापने वाली
झंडे को लेकर सियासत: प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बोले हरीश रावत- भाजपा कौन होती है देशभक्ति का पैमाना
देहरादून। झंडे को लेकर सियासत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के घरों में झंडा फहराने के बयान पर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसी की देश भक्ति का पैमाना नापने वाली भाजपा कौन होती है। पूर्व सीएम ने कहा कि यदि तिरंगा झंडा घर पर फहराना ही राष्ट्रभक्ति कहलाती है तो फिर उनके निकटवर्ती तो कई लोग व संगठन रहे हैं, जिन्होंने तिरंगा वर्षों तक नहीं फहराया। शायद इसके लिए वह आज भी संकोच करते हैं।
पूर्व सीएम ने कहा
पूर्व सीएम ने कहा कि देश में 42 करोड़ लोग गरीबी की रेखा के नीचे हैं। 50 करोड़ से अधिक ऐसे हैं, जिनके लिए हर दिन की रोटी जुटाने का सवाल है। इस संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों में गरीबी की रेखा से नीचे गए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि इस तरह के लोगों के पास कहां से झंडा और डंडा खरीदने के लिए पैसा आएगा। मापदंड ऐसे नहीं बनाए जाने चाहिए जिसको करने में आपके किसी नागरिक को कठिनाई हो।