IPS Neeraj Jadaun: ''मैं माफी मांगता हूं...फिर ऐसा नहीं होने दूंगा''; IPS अफसर की सरेआम 'माफी' वायरल

''मैं माफी मांगता हूं...फिर ऐसा नहीं होने दूंगा''; IPS अफसर की सरेआम 'माफी' वायरल, लोग बोले- और अफसर तो ऐसा कभी नहीं करते

Hardoi Police SP IPS Neeraj Jadaun Sorry Video Viral

Hardoi Police SP IPS Neeraj Jadaun Sorry Video Viral

IPS Neeraj Jadaun: शरीर पर खाकी, आईपीएस का पद और फुल पावर... यानि रुतबा, भौकाल और एटीट्यूड। पुलिस अफसर बनते ही दिमाग सातवें आसमान पर आ जाता है। मगर कुछ अफसर ऐसे भी होते हैं जो जमीन से अपने पांव नहीं हटाते और अपनी नौकरी को लोगों के लिए ज़िम्मेदारी समझते हैं। इन्हीं अफसरों में एक हैं 2015 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार जादौन। इस समय हरदोई जिले के SP हैं। मगर एसपी होते हुए भी सार्वजनिक मंच से सरेआम 'माफी' मांग रहे हैं। नीरज जादौन से कोई गलती नहीं हुई है पर उन्होंने ज़िम्मेदारी समझकर माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल है। पूरा किस्सा नीचे समझ लीजिये।

दरअसल, हरदोई में एक्सीडेंट में घायल एक महिला को पुलिस से परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे का शिकार यह महिला हरदोई पुलिस आफिस पहुंची थी.. मदद की जो उम्मीद लेकर महिला वहां गई थी, उसे निराशा हाथ लगी। जिसके बाद पीड़िता ने असुविधा को लेकर एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो की जानकारी जब एसपी नीरज कुमार जादौन को हुई तो उन्होंने अपने विभाग की गलती महसूस की और विभाग को दुरुस्त करते हुए सार्वजनिक रूप से महिला से माफी मांगी।

एसपी नीरज जादौन ने महिला को हुई असुविधा की सारी जिम्मेदारी खुद पर ली और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा और कार्रवाई का भरोसा दिया। वैसे तो ये जिम्मेदारी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की थी लेकिन एसपी नीरज कुमार जादौन ने जो किया वो सराहनीय और प्रशंसनीय है। पुलिस कप्तान नीरज जादौन का माफी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


दगाबाज जिंदगी! पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS अफसर की मौत; जॉइनिंग से पहले भीषण एक्सीडेंट, 26 साल की उम्र, ट्रेनिंग पूरी कर ली थी

''मैं माफी मांगता हूं...फिर ऐसा नहीं होने दूंगा''

आईपीएस अफसर नीरज जादौन ने वीडियो जारी कर कहा- ''हादसे में घायल एक महिला को हरदोई पुलिस ऑफिस में असुविधा का सामना करना पड़ा। इस बात को लेकर मुझे अत्यंत दुख है। मैं हरदोई पुलिस चीफ और पुलिस अधीक्षक होने के नाते, उस महिला से माफी मांगता हूं। साथ ही साथ मैं इस बारे में आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में ऐसी घटना फिर रिपीट नहीं होने दी जाएगी। हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। जो घटना हुई, वो नहीं होनी चाहिए थी। इसे लेकर हरदोई पुलिस के बारे में कोई राय न बनायें।''

 

लोग बोले- और अफसर तो ऐसा कभी नहीं करते

IPS अफसर नीरज जादौन की सरेआम 'माफी' का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि, हरदोई एसपी नीरज जादौन ने अच्छा उदाहरण पेश किया है। लोगों का कहना है कि, और अफसर तो ऐसा कभी नहीं करते। खासकर कोई पुलिस अधिकारी अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता या ऐसा होता भी है तो यदा-कदा। लोगों ने कहा कि, वाकई आईपीएस नीरज कुमार जादौन बड़े दिल के अधिकारी हैं और जनता के लिए काम करना जानते हैं।

2 लाख में तुरंत बना 'IPS'; अब डॉक्टर बनने के मूड में ये युवक, वर्दी में दिखा तो पुलिस उठा लाई थी थाने, पूरी कहानी ने हिला दिया