हार्दिक पांड्या ने अपने ऊपर ली हार का जिम्मेदारी, कहा- मुझे मैच खत्म करना चाहिए था
Hardik Pandya
नई दिल्ली। Hardik Pandya: आईपीएल 2023 के 44वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा या कुछ यूं भी कह सकते हैं कि गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों ने आसान लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी धीमी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से मेहमान टीम ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मोहम्मद शमी ने की कमाल की गेंदबाजी (Amazing bowling by Mohammed Shami)
पहली पारी में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने चार ओवरों में 11 रन देकर 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट कर दिया। हालांकि, दिल्ली की ओर से अमन खान ने 44 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाए। अमन खान की अर्धशतकीय पारी के बदौलत दिल्ली टीम 130 रन बनाने में कामयाब हो सकी।
वहीं, दूसरी पारी में गुजरात की बल्लेबाजी भी साधारण दिखी। हार्दिक पांड्या के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। हार्दिक ने 53 गेंदों पर 59 रन बनाए। उन्हें किसी अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। अंतिम ओवर तक हार्दिक एक छोर पर खड़े रहे लेकिन मैच नहीं जिताने में असफल रहे।
हार्दिक ने ली हार की जिम्मेदारी (Hardik took responsibility for the defeat)
मैच समाप्त होने के बाद हार्दिक ने कहा,"130 रन चेज करना मुश्किल नहीं है, लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए। तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर गेम में हमारी वापसी कराई लेकिन मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं जो मैं मैच को फिनिश नहीं कर पाया।"
उन्होंने आगे कहा,"मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन इसके बावजूद शमी ने इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे क्योंकि हमने कई बार ऐसे मोड़ से मुकाबला जीता है।"
यह पढ़ें:
क्या नॉट आउट थे यशस्वी जायसवाल? MI Vs RR मैच में नो बॉल को लेकर ट्विटर पर भिड़े फैंस
हिसाब बराबर, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया हार का सिक्सर