हरविंदर सिंह रिंदा के साथी हैप्पी संगेड़ा की फ्रांस में हत्या, देखिये क्या है पूरी खबर
Happy Sangheda Murdered in France
Happy Sangheda Murdered in France: आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की मौत के बाद अब उसके करीबी हरप्रीत सिंह संघेड़ा(Harpreet Singh Sangheda) की मौत की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट डाले गए हैं। मौत इटली में हुई बताई जा रही है। हालांकि मौत के कारण(cause of death) अभी तक साफ नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर चुप है, लेकिन मामले की पड़ताल में जुट गई हैं।
असली वजह को सामने लाने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
वह इसके पीछे की असली वजह को सामने लाने में जुटी हुई हैं। पता चला है कि हरप्रीत सिंह संघेड़ा भी काफी शातिर था। वह भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। साथ ही हवाला व अन्य तरीकों से वह आतंकियों की आर्थिक मदद भी करता था। उसकी कोशिश पंजाब का माहौल खराब करने की थी।
सूत्रों के अनुसार, इटली में 18 से 20 अक्तूबर को विदेशों में रह रहे आतंकियों व गैंगस्टरों की एक मीटिंग भी हुई थी। इस संबंधी फोटो व अन्य दस्तावेज सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है। इसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से संघेडा के अलावा करीब 11 लोगों पर केस दर्ज किया था, जो विदेश में बैठकर सारी रणनीति बना रहे थे।
लोकल संपर्क वाले लोगों की भी पहचान
इसके अलावा उनके लोकल संपर्क वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। याद रहे कि कोरोना काल में ही यह सारे आतंकी व पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां सक्रिय हुई थीं। गत जनवरी से लगातार एक के बाद एक पंजाब में वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की गई। जनवरी से लेकर अभी तक करीब 24 आतंकी मॉड्यूल को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां फेल कर चुकी है। इस दौरान पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय को भी निशाना बनाकर आरोपियों ने सुरक्षा एजेंसियों के मुलाजिमों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: