आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर कल आयेंगे पिलानी, जनसभा को करेंगे सम्बोधित
Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कल पिलानी आयेंगे। वे यहां पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रताशी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद बेनीवाल और चंद्रशेखर शुक्रवार सुबह 11:15 बजे हेलीकॉप्टर से पिलानी पहुंचेंगे। पिलानी में उत्सव मैदान पर वे आरएलपी प्रत्याशी मास्टर रामस्वरूप के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बेनीवाल और चंद्रशेखर के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल तथा हरियाणा के फिटनेस मॉडल, इंस्टाग्राम सेंसेशन और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष छिकारा भी पिलानी पहुंचेंगे।
जनसभा की तैयारियों के लिए आरएलपी जिला संयोजक दिनेश सहारण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक बैठक पिलानी में आयोजित की गई जिसमें बलबीर श्योराण, विनोद सैनी, विकास, अजय, मनोज, दिनेश फौजी, सुशील डांगी, साहील, शिवशंकर शर्मा, रवि, धर्मवीर पूनिया, अनिल
आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशी मास्टर रामस्वरूप व अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया।
यह पढ़ें:
क्विकर ऐप पर फर्जी फर्नीचर खरीदार की शिकार बनी आईपीएस अधिकारी की पत्नी, एफआईआर दर्ज
दिल्ली में इस दिन नहीं खरीद पाएंगे शराब; 'ड्राई डे' की घोषणा, बिक्री पर प्रतिबंध का ये आदेश पढ़ लीजिए
जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन; कुलगाम में लश्कर ए तैयबा के इतने आतंकी उड़ाए, 24 घंटे चली मुठभेड़