लाखों रूपये के गुमशुदा मोबाईल फोनमालिको को सोंपे

लाखों रूपये के गुमशुदा मोबाईल फोनमालिको को सोंपे

लाखों रूपये के गुमशुदा मोबाईल फोनमालिको  को  सोंपे

लाखों रूपये के गुमशुदा मोबाईल फोनमालिको को सोंपे

कुरूक्षेत्र। लाखों रूपये के 14 गुमशुदा मोबाईल फोन तलाश कर किये असल मालिकों के हवाले । जिला पुलिस कुरूक्षेत्र के साईबर सैल द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन तलाश कर किया असल मालिकों के हवाले किया गया। इन मोबाइल फ़ोन की कीमत करीब दो लाख रूपये है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि पुरी दुनिया डिजिटल हो रही है । आजकल मोबाईल फोन दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है । मोबाईल फोन के बिना हर व्यकित अपने आप को अधुरा महसुस करता है । जैसे-जैसे किसी वस्तु की मांग बढती है वैसे- वैसे उसके गलत इस्तेमाल की सम्भावनायें बढ जाती हैं । प्राय: देखने में आया है कि आम लोगों के मोबाईल फोन या तो कहीं गिर जाते हैं या फिर लोग अपने फोन कहीं रख कर भूल जाते हैं ।
जिला पुलिस कुरूक्षेत्र के साईबर सैल को आदेश दिये कि इस प्रकार की गुमशुदा जन-सम्पति को तलाश करके उनके असल मालिकों के हवाले किये जाएं। साईबर सैल के ईन्चार्ज सहायक उप निरीक्षक नवनीत सिंह, हवलदार मेनपाल, सिपाही रणबीर सिंह व सिपाही राजेश की टीम ने जिला कुरूक्षेत्र के एरिया से ऐसे 14 मोबाईल फोन जिनकी शिकायत आनलाईन या किसी थाना में दर्ज करवाई हुई थी । उनके मोबाईल फोन कुलजीत वासी लाडवा, बलवान वासी सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र, रामनिवास वासी हथीरा, अनुज कुमार वासी बिलोचपुर, मीनू वासी माडल टाउन, जसविन्द्र, बालक राम वासी दाढलू, हरप्रीत सिंह वासी छलौंदी, सुनील वासी सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र, मोहन लाल वासी मुर्तजापुर, जसविन्द्र वासी हरिगढ भौरख, ओमप्रकाश वासी सैक्टर-8 कुरुक्षेत्र, संदीप वासी लंडी व बलविन्द्र कौर वासी निवारसी को पुलिस अधीक्षक महोदया ने असल मालिकों के हवाले किये ।
बरामद होने के बाद पुलिस शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर असल मालिकों को मोबाइल सौंप देती है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि गुम हुआ फोन मिलना कई लोगों के लिए वास्तव में खुशी व भावनात्मक क्षण होता है। नागरिकों द्वारा साइबर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवीनतम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना कुरुक्षेत्र पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, इस विशेष अभियान के तहत इस साल हम बेहतर रिकवरी की उम्मीद करते हैं।
डॉ. सिंगला ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे मोबाइल खासकर स्मार्टफोन का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उनमें महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करें ताकि आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर फोन के गलत इस्तेमाल को भी रोका जा सके।