Hand made natural cow dung products are in great demand in the market

Himachal हाथ से बने हुए नेचुरल गोबर के उत्पाद का मार्केट में काफी डिमांड: जोशी

UmaKant-Joshi

Hand made natural cow dung products are in great demand in the market

Hand made natural cow dung products are in great demand in the market : मंडी। हेल्पिंगहैंड संस्था मंडी और नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गोबर के बने उत्पाद धुपवती, मूर्तियां राखियां तथा अन्य गोबर के उत्पाद बनाए गए । इस कार्यक्रम का आयोजन गोहर ब्लॉक के गनई गांव में किया गया। 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव की 30 महिलाओं ने भाग लिया जिसका शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राकेश  वर्मा ने किया। 

इस कार्यक्रम के उपरांत महिलाओं को गोबर सामग्री बांटी जाएगी ताकि आने वाले समय में  यह इस प्रशिक्षण को अपने आजीविका का साधन बना सकें । 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं का एक्सपोजर विजिट भी निधारित किया गया हैं। 

हेल्पिंगहैंड के मास्टर ट्रेनर उमाकांत जोशी ने बताया कि हाथ से बने हुए नेचुरल गोबर के उत्पाद का मार्केट में काफी डिमांड हैं और इसका क्लाइमेंट पर भी कोई असर नहीं पड़ता। आने वाले में समय में यह एक अच्छा आय का स्त्रोत बनेगा।

 

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत आवंटित होंगे 100 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : राज्यपाल ने पुलिस खेलकूद एवं कर्तव्य प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आग्रह किया