Hand grenade found in closed kothi of Gurugram

गुरुग्राम की बंद कोठी में मिले हैंड ग्रेनेड, देखें कहां छुपा रखे थे

Gurugram-Hrand-Granid

Hand grenade found in closed kothi of Gurugram

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-31 की एक कोठी मेंं हैंड ग्रेनेड और हथियार मिलने से हडक़ंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अभी तक 10 हैंड ग्रेनेड बरामद कर चुकी है। ये सभी हैंड ग्रेनेड टॉयलेट में छिपाकर रखे गए थे। बरामद किए हैंड ग्रेनेड को पार्कों में गड्डे खोदकर डिफ्यूज किए गए।

पुलिस ने आसपास के इलाके की सडक़ों को खाली कराया हुआ है। इसके साथ ही घर के मालिक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर बम डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-31 में एक कोठी नंबर-क्क-12 काफी दिन से बंदा पड़ा है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कोठी में जिंदा हैंड ग्रेनेड और बम रखे हुए है। साथ ही काफी मात्रा में हथियार भी रखे हुए है। सूचना के बाद डीसीपी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों ने कोठी की तलाशी शुरू की।

कोठी के अंदर कोई नहीं मिला, लेकिन कई हैंड ग्रेनेड और बम मिले हैं। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड सहित गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच में जुटे है। हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इसकी सूचना हृस्त्र को दी गई। हैंड ग्रेनेड के साथ ही गोलियों के खाली खोल भी बरामद हुए है।

मंगलवार को पुलिस को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि सेक्टर-31 स्थित कोठी में बम और अन्य खतरनाक हथियार रखे हुए हैं। कोठी के अंदर हथियार होने की जानकारी मिली तो पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा। पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक पुलिस ने कई बम के हैंड ग्रेनेड बरामद हो चुके हैं। ये सभी कोठी के अंदर टॉयलेट में छिपाकर रखे गए थे। अन्य हथियारों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कोठी को चारों तरफ से घेर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस कोठी में बम और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए वह घर काफी दिनों से बंद है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि कोठी किसकी है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह कोठी किसकी है और यहां पर इतने अधिक मात्रा में हथियार किसने और क्यों रखे।