Himachal Breaking: हिमाचल के इस इलाके में फैली दहशत, हाईवे के किनारे मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, अलर्ट हुई पुलिस, कई अधिकारी मौके पर
Hand Grenade Recovered from Damtal Himachal Pradesh
Hand Grenade Recovered from Damtal Himachal Pradesh : हिमाचल के डमटाल इलाके में नेशनल हाईवे-44 के पास उस वक्त से दहशत बरकरार हो गई, जबसे यहां पर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) मिला है| हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर हिमाचल पुलिस अलर्ट पर आ गई है और जांच के लिए कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं| हैंड ग्रेनेड के आस-पास घेराबंदी की गई है| विशेष बात यह है कि, हैंड ग्रेनेड ऐसे समय पर मिला है जब कुछ ही दिनों बाद देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मानाया जाना है| आपको बतादें कि, नेशनल हाईवे 44 हिमाचल को पंजाब के पठानकोट से जोड़ता है|
मलबे में पड़ा हुआ था हैंड ग्रेनेड ...
बतादें कि, जो हैंड ग्रेनेड मिला है वह नेशनल हाईवे 44 की सड़क से कुछ दूर पर इकट्ठे हो रखे मिट्टी और पत्थरनुमा मलबे के ऊपर पड़ा हुआ था| हैंड ग्रेनेड मिलते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया| फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई| वहीं, इस प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस भी सन्न रह गई और फौरन मौके पर पहुंची| फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है| एक्सपर्ट्स को भी मौके पर बुलाया गया है|
आखिर हाईवे के पास कैसे आया हैंड ग्रेनेड...
इधर, सवाल अब यह पैदा हो गया है कि आखिर हाईवे के पास हैंड ग्रेनेड कैसे आया? कौन लाया? फिलहाल, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है क्योंकि अभी मामले में जांच ही अधूरी है| पुलिस के मुताबिक, हैंड ग्रेनेड के संबध में पूरी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा| पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी एक बार इसी प्रकार एक ग्रेनेड मिला था। पुलिस मान रही है कि, पहले किसी आतंकी घटना में यह यहां लाया गया होगा और अब जब पहाड़ी का मलबा सड़क पर गिर रहा है तो हो सकता है उसमें यह दबा हो और मलबा गिरने के साथ गिर गया हो|