जीएमसीएच का हालनामा: ड्यूटी के नाम पर सुपरवाइजर कर रहे सुरक्षाकर्मी वर्करों को तंग
- By Vinod --
- Wednesday, 11 May, 2022
Halnama of GMCH: Security personnel, who are supervisors in the name of duty, harass the workers
चंडीगढ़। जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में ड्यूटी के नाम पर कुछ सुपरवाइजरो द्वारा वर्करों को नाजायज तंग किया जा रहा है। इसका एक ताजा मामला बुधवार शाम को सामने आया जिस दौरान एक महिला सुरक्षा कर्मचारी वर्कर इमरजेंसी गेट पर तैनात थी और ड्यूटी के दौरान महिला कर्मी की तबीयत खराब हो गई।
इसके बारे में महिला कर्मी की ओर से ऑन ड्यूटी सुपरवाइजर एएल मुर्गापन को जानकारी दी गई लेकिन सुपरवाइजर की ओर से महिला कर्मी को सख्त आदेश दे दिए गए कि आप एक मिनट भी गेट से इधर-उधर नहीं जाओगे और खड़े रहोगे। अगर आप बैठे तो मैं आप की गैर हाजिरी लगवा दूंगा। इसके बाद महिला कर्मी कुछ टाइम मुश्किल से ड्यूटी करती रही लेकिन ड्यूटी के दौरान ही महिला कर्मी बेहोश होकर गिर पड़ी और आनन-फानन में उसको इमरजेंसी में दाखिल करवाया गया जहां पर डॉक्टर ने बीपी चेक किया तो वह बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था। इसके बाद डॉक्टर ने मेडिसन इमरजेंसी में महिला कर्मी को एडमिट कर लिया।
इमरजेंसी में तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी ने नाम ना बताए जाने की शर्त पर बताया कि उनको सुपरवाइजर द्वारा नाजायज तंग किया जाता है और अगर सुपरवाइजर कि किसी बात का विरोध वर्कर करते हैं तो उनको मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पास पेश किया जाता है जहां से वर्कर को वार्निंग दिलाई जाती है। जबकि सुपरवाइजर के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं किया जाता और ना ही वर्कर की कोई बात सुनी जाती है। ऐसा ही सलूक नाइट ड्यूटी में एक सुपरवाइजर जेएस मर्जेस द्वारा वर्करों के साथ किया जा रहा है। वर्कर डर के मारे अपना दुख भी किसी को नहीं बता रहे और घुट घुट कर ड्यूटी करने पर मजबूर हैं।