कम उम्र में हो रहे सफेद बालो से आप भी है परेशान, तो इस तरह देखभाल करने से बाल रहेंगे काले
- By Sheena --
- Thursday, 12 Jan, 2023
Hair tips for black hair and how to care.
Hair Care: आजकल हर किसी को काम उम्र में ही सफेद बालो का होना मानो जैसे आम हो गया है। इसकी वजह कई हो सकती है जैसे खाने पीने की कमी या जेनेटिक भी। ऐसे में हमे ये होता है कि अपने बालो को Natural Black बनाए रखने के लिए हम कलर लगाते है या मेहंदी भी लगा लेते है। पर अगर आप आप अपने बालो को सही तरीके से काला बनाए रखेंगे तो आपको इन चीज़ो को इस्तेमाल करने की जरूरत नई पड़ेगी। चलिए आज हम आपको बताते है कि अपने बालों की देखभाल कैसे करे ताकि हमारे बालों का रंग काला बना रहे।
बालों में लगा कर रखे तेल
पहले समय दादी और नानी से बालो में तेल की मालिश करवाते हुए कहानियां सुनने का मज़ा हर किसी को याद होगा। आजकल तो बालो में तेल लगाना जैसे अजीब ही लगता है सबको, खास करके लड़को और लड़किया भी कुछ फैशन को देख कर अपने बालो में तेल काम और जेल, स्प्रे आदि लगाती रहती है। साथ ही कुछ लोग तो आलस्य के कारण बालों में तेल नहीं लगाते हैं। मगर तेल से बालों को नरिशमेंट मिलता है, अगर आप बालों में तेल नहीं लगाएंगी तो आपके बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाएंगे। इतना ही नहीं, बालों में नारियल, ऑलिव, बादाम या फिर सरसों का तेल लगाना चाहिए। सरसों का तेल मेलेनिन का प्रोडक्शन करता है, जो बालों को काला बनाकर रखने में फायदेमंद होता है।
भूल कर भी इन प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल
अपने बालो का काला रंग बरकरार रखने के लिए आप कम से कम बालों में केमिकल बेस्ड और हीटिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें। यदि आप रेग्यूलर इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके बालों का रंग न केवल फेड होता है बल्कि सफेद भी हो जाता है।
बालों को रखे डेंड्रफ फ्री
अगर आपको अपने बालों के रंग को सफेद होने से बचाना है, तो आपको स्कैल्प और हेयर क्लीनिंग पर भी विशेष ध्यान देना होगा। आपको अपने कंघी को भी साफ रखना चाहिए और ताकि बालो में डैंड्रफ न आए। इससे बालो का टूटना और सफ़ेद होना शुरू हो जाता है। तो जरूरी है की आप अपने बालो के टेक्सचर और टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होगा और बालों की सप्ताह में 2 से 3 बार सफाई करनी होगी।
काले बाल चाहते है तो लगाएं ये चीजें
आप बालों के रंग को काला बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार कॉफी, आंवला, रीठा और शीकाकाई से तैयार हेयर पैक भी लगा सकती हैं। यह हेयर पैक आपके बालों को मजबूत बनाएगा और बालों को सफेद होने से भी बचाएगा। आपको बता दें कि आंवला में आयरन होता है, साथ ही इसमें मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की क्षमता भी होती है।