फ्री वाई-फाई से लोगों को ठग रहे हैकर, साइबर सैल ने जारी की एडवाइजरी, डाटा चोरी कर बैंक खाते में सेंध
- By Arun --
- Saturday, 20 May, 2023
Hackers are cheating people with free Wi-Fi, cyber cell issued advisory, stealing data and breaching
शिमला:फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क का खामियाजा आपको अपनी मेहनत की कमाई को या पर्सनल डाटा को गंवाकर चुकाना पड़ता है। बड़े शहरों में फाइबर कनेक्टिविटी अच्छी होने के चलते इंटरनेट की स्पीड में पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है। इसके चलते ओपन वाईफाई नेटवर्क की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे यूजर अपनी डिवाइस को कनेक्ट कर काफी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकता है। ऐसे में साइबर ठग विभिन्न शहरों के पॉश एरिया में जाकर फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क यूजर को उपलब्ध करवाते हैं और जैसे ही यूजर अपनी डिवाइस को उस ओपन नेटवर्क से कनेक्ट करता है, वैसे ही उसका तमाम पर्सनल डाटा साइबर ठगों के पास अपने आप पहुंचने लगता है, जिसका साइबर ठग किसी भी तरीके से गलत इस्तेमाल कर सकता है।
ओपन वाईफाई नेटवर्क को लेकर साइबर सैल शिमला ने भी एडवाइजरी जारी की है। आज के दौर में मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इस्तेमाल करने वाला यूजर पूरी तरह से इंटरनेट कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है। चाहे ऑफिस का काम हो, स्टूडेंट की पढ़ाई या अन्य इंटरनेट सर्फिंग, इन तमाम चीजों के लिए यूजर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी के विकल्प तलाशने में लगा रहता है। इसका सर्वाधिक फायदा साइबर हैकर्स व ठगों द्वारा उठाया जा रहा है।
पैसों के लेन-देन से बचें
साइबर सैल शिमला के एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि किसी भी तरह की वित्तीय ट्रांजेक्शन करने में फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क का प्रयोग न करें। साइबर क्रिमिनल्स यूजर को फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध कराने के बाद यूजर की डिवाइस को पूरी तरह से अपने हाथ का खिलौना बना लेते हैं, जिसके बाद ठग बैंकिंग व अन्य महत्त्वपूर्ण सेवाओं से जुड़ी यूजर आईडी और पासवर्ड को चुरा लेते हैं। ऐसा करने के बाद बैंक खातों से लाखों रुपए का ट्रांजक्शन कर लेते हैं।