H3N2 वायरस से दहशत; यहां सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया
H3N2 Virus in Puducherry Schools Closed
H3N2 Virus in Puducherry Schools Closed: कोरोना वायरस के बाद अब देश में H3N2 वायरस से दहशत पैदा हो रखी है। इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से H3N2 वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और ऐसे मामलों में लोगों की मौत भी हो रही है। वहीं H3N2 वायरस के मद्देनजर अब पुडुचेरी में ऐतियाती तौर पर एक बड़ा कदम उठाया गया है। H3N2 वायरस के प्रकोप के चलते पुडुचेरी में सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने ऐलान करते हुए कहा कि, पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद रखे जाएंगे।
हालांकि, पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 वायरस को लेकर लोगों को न घबराने की सलाह दी है। पुडुचेरी में सामने आए H3N2 वायरस के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, विभाग बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए है और अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष व्यवस्था की गई है। बतादें कि, पुडुचेरी में H3N2 से संबंधित किसी भी मौत की सूचना अभी नहीं है।
देश में H3N2 वायरस से कितनी मौतें?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात में H3N2 वायरस से अबतक एक-एक मौत हो चुकी है। वहीं H3N2 वायरस से मरने वालों की खबर महाराष्ट्र से भी है। लेकिन महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने अभी ऐसी किसी पुष्टि से इंकार किया है। स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का कहना है कि, अब तक महाराष्ट्र में H3N2 वायरस के 350 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और उनका इलाज जारी है। वहीं महाराष्ट्र में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकों कई और बीमारी भी थीं। मौत के असली कारण पर जांच रिपोर्ट अगले 24 घंटों में आ जाएगी। फिर ही पता चलेगा कि महाराष्ट्र में H3N2 वायरस से कोई मौत हुई है या नहीं। बहराल किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
H3N2 वायरस को लेकर यूपी सहित अन्य राज्यों में भी अलर्ट
बतादें कि, H3N2 वायरस को लेकर यूपी सहित अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी में योगी सरकार ने सभी अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स को अलर्ट पर रहने को कहा है। इसके साथ ही जल्द ही हर जिले में वायरस को लेकर अलग से नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी।
H3N2 वायरस क्या है?
H3N2 वायरस को लेकर फ्लू जैसे लक्षण बताए जाते हैं। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना शरीद में दर्द जैसे लक्षण शामिल है। ये लक्षण कई दिनों तक रह सकते हैं। वहीं गंभीर स्थिति होने पर आपको सांस फूलने और घबराहट की भी शिकायत हो सकती है। बताया जाता है कि, H3N2 वायरस से सबसे अधिक खतरा बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों को है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी कमजोर है। लोगों को इस मामले में अपने आप से दवा लेने और एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है।
कोरोना के जैसे ही फैल रहा, मास्क लगाने की जरुरत है
डॉक्टरों का कहना है कि, कोरोना की तरह H3N2 वायरस भी एक दूसरे के नजदीक छींकने-खांसने से फैल रहा है। इसलिए ऐसे मरीजों से थोड़ा दूर रहते हुए मास्क का प्रयोग करें। ताकि वायरस का संक्रमण नाक और मुंह से आपके शरीर के अंदर न जा पाए। वहीं संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए साबुन या सैनिटाइज़र से हाथ धोते रहें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करते समय सैनिटाइज का यूज करें।