H3N2 Virus Alert News: यूपी में अलर्ट जारी; H3N2 वायरस जानलेवा हो गया, गुजरात में पहली मौत... सावधान हो जाएं

यूपी में अलर्ट जारी; H3N2 वायरस जानलेवा हो गया, गुजरात में पहली मौत... सावधान हो जाएं

 H3N2 Virus Alert News Symptoms and Prevention

H3N2 Virus Alert News

H3N2 Virus Alert News: कोरोना के बाद अब देश के अलग-अलग हिस्सों में H3N2 वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह वायरस लोगों के लिए जानलेवा भी हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक और हरियाणा के बाद अब गुजरात के वडोदरा में भी H3N2 वायरस से एक महिला की मौत हो गई है. इस वायरस से गुजरात में यह पहली मौत है। वहीं यही सब देखते हुए अब उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। योगी सरकार ने राज्य में H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स को अलर्ट पर रहने को कहा है। इसके साथ ही जल्द ही हर जिले में वायरस को लेकर अलग से नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी।

H3N2 Virus Alert News
H3N2 Virus Alert News

H3N2 वायरस क्या है?

H3N2 वायरस को लेकर फ्लू जैसे लक्षण बताए जाते हैं। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना शरीद में दर्द जैसे लक्षण शामिल है। ये लक्षण कई दिनों तक रह सकते हैं। वहीं गंभीर स्थिति होने पर आपको सांस फूलने और घबराहट की भी शिकायत हो सकती है। बताया जाता है कि, H3N2 वायरस से सबसे अधिक खतरा बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों को है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी कमजोर है। लोगों को इस मामले में अपने आप से दवा लेने और एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है।

कोरोना के जैसे ही फैल रहा, मास्क लगाने की जरुरत है

डॉक्टरों का कहना है कि, कोरोना की तरह H3N2 वायरस भी एक दूसरे के नजदीक छींकने-खांसने से फैल रहा है। इसलिए ऐसे मरीजों से थोड़ा दूर रहते हुए मास्क का प्रयोग करें। ताकि वायरस का संक्रमण नाक और मुंह से आपके शरीर के अंदर न जा पाए। वहीं संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए साबुन या सैनिटाइज़र से हाथ धोते रहें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करते समय सैनिटाइज का यूज करें।

H3N2 Virus Alert News
H3N2 Virus Alert News

 

यह पढ़ें- राम रहीम ने राजनीति से दूरी बनाई; डेरे का पॉलिटिकल विंग भंग, चुनाव में पार्टियों के समर्थन पर ऐसी बात कही